उन्नाव में सिपाही प्रियंका यादव की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर, एसपी ने दिवाली के कार्यक्रम किए रद्द, हुआ क्या?
UP News: प्रियंका यादव साल 2013 बैच की सिपाही थीं. उनके साथ जो हादसा हुआ, उसने सभी पुलिसकर्मियों को हिला कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाही की मौत हो गई थी. इसके बाद से उन्नाव पुलिस विभाग में शोक की लहर है. आज महिला सिपाही को पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भावभीनी अंतिम विदाई दी गई. महिला सिपाही की मौत की वजह से उन्नाव एसपी ने पुलिस लाइन में आयोजित सभी दिवाली कार्यक्रम भी रद्द करने का आदेश दे दिया.
प्रियंका यादव के साथ क्या हुआ था?
मिली जानकारी के मुताबिक, बांगरमऊ थाने में तैनात महिला आरक्षी प्रियंका यादव छोटी दीपावली के दिन किसी महिला का मेडिकल करवाने के लिए जिला अस्पताल गई. मेडिकल करवाने के बाद महिला सिपाही बाइक पर सवार होकर वापस थाने जा रही थीं.
यह भी पढ़ें...
इसी दौरान सफीपुर थाना क्षेत्र के जमलदीनपुर गांव के पास बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद प्रियंका यादव नीचे गिर गईं और गंभीर घायल हो गईं. उन्हें फौरन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. मगर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मऊ की रहने वाली थी महिला सिपाही
महिला आरक्षी 2013 बैच की थी और वह मऊ जिले की रहने वाली थी. दीपावली के मौके पर महिला सिपाही की मौत के बाद से उन्नाव पुलिस विभाग में शोक की लहर है. पुलिस लाईन शहीद स्मारक पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई. साथ ही एसपी ने दीपावली के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
एसपी ने ये बताया
इस मामले को लेकर एसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया, साल 2013 बैच की प्रियंका यादव को हमने एक सड़क हादसे में खो दिया है. दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस संवेदना व्यक्त करती है. पुलिस लाइन में आयोजित सभी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया है.