लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन के खुले राज, इसने 10 साल में की दुबई की 53 बार यात्रा, 30+ देश भी घूमे

हिमांशु मिश्रा

ghaziabad fake embassy case: गाजियाबाद फर्जी एंबेसी मामले का आरोपी हर्षवर्धन जैन ने पिछले 10 साल में 53 बार दुबई और 30+ देशों की यात्रा की. उसके पास फर्जी डिप्लोमैटिक पासपोर्ट था. यूपी एसटीएफ आय और लेन-देन खंगाल रही है.

ADVERTISEMENT

ghaziabad fake embassy case
ghaziabad fake embassy case
social share

ghaziabad fake embassy case: गाजियाबाद के बहुचर्चित फर्जी एंबेसी मामले का मुख्य आरोपी हर्षवर्धन जैन अब उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) की रडार पर है. जांच में कई नए खुलासे हुए हैं. सामने आया है कि हर्षवर्धन जैन ने पिछले एक दशक में कई अंतरराष्ट्रीय यात्राएं के हैं. चौंकने वाली बात यह है कि उसने पिछले 10 साल में अकेले दुबई की 53 बार यात्रा की है, जबकि इसी अवधि में 30 से अधिक देशों का दौरा कर चुका है. STF अब उसकी आय के स्रोत और संदिग्ध लेन-देन की गहनता से पड़ताल कर रही है, जिससे इस फर्जीवाड़े के पीछे के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके.

यह भी पढ़ें...