दोस्त संग कांवड़ लेकर आया था मेरठ का शाकिर, जब घर पहुंचा तो परिजनों ने किया कुछ ऐसा, सीधे गया पुलिस के पास
UP News: यूपी के मेरठ का रहने वाला शाकिर कांवड़ लेकर आया था. मगर अब उसके परिजन ही उसके खिलाफ हो गए हैं.
ADVERTISEMENT

Meerut news
UP News: मेरठ में कस्बा फलावदा के रहने वाले 20 साल के मुस्लिम युवक शाकिर मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता है. उसने अपने एक हिंदू दोस्त के साथ हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. शाकिर पिछले तीन वर्षों से शिव भक्ति कर रहा है. मगर इस बार वह हरिद्वार से कांवड़ लेकर भी आया है.









