लेटेस्ट न्यूज़

पड़ोसी पिंटू पाल की मजाक ने ले ली सोनम की जिंदगी, 15 दिन बाद मिली उसकी बॉडी, ये मामला चौंका देगा

बीएस आर्य

UP News: अमरोहा की सोनम का शव 15 दिन बाद मिला है. सोनम की जान एक मजाक ने ले ली. जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला.

ADVERTISEMENT

Amroha, Amroha News, Amroha Crime News, Amroha Crime, Amroha Police, UP News, UP Viral News, अमरोहा, अमरोहा न्यूज, अमरोहा क्राइम न्यूज, अमरोहा जुर्म, अमरोहा पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: कभी-कभी जरा सी मजाक जान की दुश्मन बन जाती है. अमरोहा की सोनम के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. अब सोनम का शव 15 दिनों के बाद गंगा में उतराता मिला है. पिछले 15 दिनों से पुलिस और परिवार सोनम का शव खोज रहे थे. मगर वह नहीं मिल रहा था.

बता दें कि सोनम डिडौली के वाजिदपुर की रहने वाली थी. वह गंगा धाम तिगरी के मेले में अपने परिजनों के साथ गई थी. मगर वहां उसके साथ पिंटू पाल नाम के युवक ने मजाक की और इसी मजाक ने युवती का जान ले ली.

ये भी पढ़ें: लखनऊ के दीपक गुप्ता के खिलाफ जिसने करवाया रेप और SC-ST एक्ट का केस, उल्टा उसी लड़की को मिली सख्त सजा

यह भी पढ़ें...

पिंटू पाल ने सोनम के साथ क्या किया था?

सोनम आज से 15 दिन पहले अपने जीजा हुकुम सिंह, बहन पिंकी, आकांक्षा, नेहा ओर चचेरे भाई अमित के साथ गंगा में स्नान करने गई थी. इस दौरान सोनम को गांव का रहने वाला पिंटू पाल भी मिल गया. मजाक-मजाक में पिंटू पाल ने सोनम के चेहरे पर रेत डाल दिया. ये रेत युवती की आंखों में चला गया. इसी दौरान सोनम गंगा में अपना मुंह धोने लगी और रेत साफ करने लगी.

इस दौरान पिंटू पाल मौके से चला गया. दूसरी तरफ सोनम की आंखों में रेत जा चुका था. उसे हटाने के लिए वह धीरे-धीरे गंगा के पानी में आगे बढ़ती गई और गहरे पानी में चली गई. तभी वह अचानक डूबने लगी. मौके पर उसे बचाने वाला कोई नहीं था. पिंटू भी मौके से चला गया था. जब तक परिवार और आस-पास के लोग ध्यान देते, तब तक सोनम डूब चुकी थी.

15 दिन बाद मिली लाश

अब सोनम की लाश 15 दिन बाद मिली है. परिवार ने पिंटू पाल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है. इस मामले को लेकर सीओ अंजली कटारिया ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp