अजित पवार के साथ प्लेन क्रैश में जौनपुर की पिंकी माली की भी मौत! कौन थी ये लड़की?
UP News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जिस हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हुई है, उसमें उनके साथ पिंकी माली भी सवार थीं. बता दें कि पिंकी का संबंध उत्तर प्रदेश से था. जानिए कौन थीं ये?
ADVERTISEMENT

UP News: आज यानी 28 जनवरी का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए बड़ा दुख लेकर आया. महाराष्ट्र के कद्दावर नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया. ये हेलीकॉप्टर क्रैश भी उस बारामती क्षेत्र में हुआ, जो अजित पवार और पवार परिवार का राजनीति गढ़ रहा है. बता दें कि इस हादसे में उपमुख्यमंत्री समेत 5 लोगों की मौत हुई है. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की जिंदगी खत्म हो गई है.
अब सामने आया है कि इस हादसे में अजित पवार के साथ जिस पिंकी माली नाम की युवती की भी मौत हुई है, वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं.
कौन थीं पिंकी माली?
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिंकी माली जौनपुर की रहने वाली थीं. वह एयरक्राफ्ट स्टाफ के तौर पर हेलीकॉप्टर में थीं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वह जौनपुर की केराकत तहसील की रहने वाली थीं. अजित पवार के साथ उनकी एक फोटो भी सामने आई है. बता दें कि इस हादसे में हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़ें...
पिंकी माली के परिवार ने क्या कहा?
टी.वी 9 ने पिंकी माली के परिवार से बात की है. इस दौरान उनके पिता ने बताया, पिंकी से आखिरी बार बात कल हुई थी. कल उसने फोन पर बताया था कि वह अजित पवार के साथ बारामती जा रही है. वहां उन्हें छोड़कर वह नांदेड़ चली जाएगी. मैंने कहा कि ठीक है. मैंने बोला कि चलो सुबह बात करते हैं. इसके बाद से पिंकी से बात नहीं हो पाई.
पिंकी के पिता का कहना है कि सुबह उन्हें उनके परिजनों से घटना की सूचना मिली. फिर टीवी देखा तो सब पता चला. पिंकी के पिता का कहना है कि पिंकी 5 साल से प्राइवेट चार्टर्ड प्लाइट में थी. वह राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के साथ भी सफर कर चुकी थी. वह एयर इंडिया में भी काम कर चुकी थी. वह चौथी बार अजित पवार के साथ सफर कर रही थी.










