लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ: मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में ये किन लोगों की तस्वीर चिपकी है? पूरा मामला जान लीजिए

उदय गुप्ता

UP News: प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी की दीवार पर प्रशासन की तरफ से कुछ तस्वीरें चिपकाई गई हैं. इन्हें देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Maha Kumbh, Maha Kumbh 2024, Kumbh Mela, Kumbh Mela 2025, Prayagraj, Prayagraj News, maha kumbh bhagdad, maha kumbh stampede, UP News, प्रयागराज, महाकुंभ, महाकुंभ भगदड़, यूपी न्यूज
Maha Kumbh
social share
google news

UP News: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. महाकुंभ में भारी संख्या में लोगों का आना अभी भी जारी है. प्रयागराज जाने वाले ज्यादातर रास्ते फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. इसी बीच भगदड़ में मारे गए 5 शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. 

अब प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी की दीवार पर प्रशासन की तरफ से कुछ तस्वीरें चिपकाई गई हैं. इन्हें देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं. दरअसल ये सभी तस्वीरें उन शवों की हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है और ये सभी महाकुंभ में मची भगदड़ में मारे गए थे. बता दें कि ये भगदड़ कल तड़के सुबह 2 बजे मची थी. 

मृतकों की तस्वीरों में अपनों को खोज रहे लोग 

महाकुंभ में कई लोग एक-दूसरे से बिछड़ गए हैं. खोया-पाया केंद्रों के बाहर हजारों की संख्या में लोग अपनों के मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच जब से भगदड़ मची है, तभी से लोगों में अपने खोए हुए परिजनों को लेकर काफी बेचैनी और चिंता है.

यह भी पढ़ें...

ऐसे में वह मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में आ रहे हैं और वहां लगी मृतकों की फोटो तक में अपने परिजनों को खोजने की कोशिश कर रहे हैं. दरअसल महाकुंभ में जो लोग अपने परिवारों या रिश्तेदारों से बिछड़ गए थे, अब उन्हें ये डर सता रहा है कि कही भगदड़ की चपेट में आने से उनके परिजन की मौत तो नहीं हो गई? ऐसे में अपने खोए हुए परिजन जिंदा हैं या नहीं, ये जानने के लिए लोग मोर्चरी की दीवार पर चिपकाए गए मृतकों की फोटो को देखने के लिए आ रहे हैं. अगर इन फोटो में उनके परिजनों का फोटो नहीं है तो वह कम से कम इस बात की राहत ले रहे हैं कि उनके परिजन जिंदा हैं और वह आज या कल मिल ही जाएंगे.

प्रशासन ने अब तक क्या बताया?

आपको बता दें कि कल सुबह तड़के 2 बजे के करीब महाकुंभ में भगदड़ मची थी. भगदड़ के 16 घंटे बाद प्रशासन की तरफ से भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या बताई गई थी. प्रशासन द्वारा बताया गया था कि इस भगदड़ में 30 लोग मारे गए हैं. इनमें से 5 मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. इस हादसे में 60 लोग घायल हैं. 

अभी कई शाही स्नान होने बाकी हैं. ऐसे में आगे ऐसी कोई घटना नहीं हो, इसके लिए प्रशासन ने कई बड़े कदम उठाए हैं. सारे VVIP पास रद्द कर दिए गए हैं और मेला क्षेत्र में किसी भी तरह की गाड़ी का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसी के साथ प्रयागराज में भी बाहरी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. महाकुंभ के चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी तैनात हैं. 

    follow whatsapp