लखनऊ के किसान पथ पर भयानक एक्सिडेंट, ट्रक के साथ ओमनी और इनोवा की टक्कर के बाद हुआ ये हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर इंदिरा नहर के पास एक भीषण रोड एक्सिटेंड हो गया. गुरुवार रात हुए इस खौफनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान पथ पर इंदिरा नहर के पास एक भीषण रोड एक्सिटेंड हो गया. गुरुवार रात हुए इस खौफनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. एक्सिडेंट में 7 लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है. हादसे के बाद गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. उन्हें क्रेन की मदद से मौके से हटाया गया. हादसे के दृष्य को देखकर इसकी भयानकता का एहसास भी किया जा सकता है.
पुलिस ने इस मामले की पूरी जानकारी दी है. यह दुर्घटना बीबीडी थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने बताया कि एक एसयूवी कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर एक वैन उसमें जा घुसी. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में वैन में सवार तीन और एसयूवी कार में सवार एक व्यक्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान शहजाद (40), किरण यादव (38), कुंदन (20) और हिमांशु (17) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि घायलों को राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है.