अल्लाह से तौबा करें…इमरान मसूद ने खेली थी भाईचारे के लिए होली मगर देवबंद उलेमा ने लगा दी फटकार और ये बोले
UP News: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का होली खेलना अब विवादों में आ गया है. दरअसल इमरान मसूद के होली खेलने पर देवबंद के उलेमा काफी भड़क गए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का होली खेलना अब विवादों में आ गया है. दरअसल इमरान मसूद के होली खेलने पर देवबंद के उलेमा काफी भड़क गए हैं. देवबंद के उलेमाओं का कहना है कि होली खेलना शरीयत में बहुत बड़ा गुनाह है. उलेमाओं का साफ कहना है कि इस्लाम मजहब में कुछ दायरे हैं और हर मुसलमान को उन दायरों में ही रहना चाहिए.
दरअसल सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने होली के दिन अपने समर्थकों के साथ होली खेली थी. उन्होंने कहा था कि भाईचारे का संदेश देने के लिए उन्होंने होली खेली है. मगर अब देवबंद के उलेमा ही होली खेलने को लेकर कांग्रेस सांसद पर भड़क गए हैं.
देवबंद के उलेमा ये बोले
सहारनपुर के देवबंद उलेमा कारी इशहाक गोरा ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का नाम लिए बगैर कहा, मजहब ए इस्लाम ने कुछ दायरे दिए हैं. उस दायरे में हर मुसलमान को रहना चाहिए. अगर कोई शख्स अपने आप को मुसलमान समझता है तो उसको उस दायरे का पालन करना भी जरूरी है.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने आगे कहा, यह चीज किसी एमएलए या सांसद पर नहीं लागू होती बल्कि सभी मुसलमान पर लागू होती है. अगर किसी व्यक्ति ने इस सीमा को पार किया है, तो यह गलत किया है और ये शरीयत की नजर में बहुत बड़ा गुनाह भी है.
भाईचारे के लिए ये जरूरी नहीं- उलेमा
उलेमा कारी इशहाक गोरा ने कहा, अक्सर यह कह देते हैं कि हम भाईचारे के लिए होली खेल रहे हैं. भाईचारे के लिए जरूरी नहीं है कि आप धार्मिक चीजों को निभाएं. एकता के और भी बहुत तरीके हैं, हमारे जो दूसरे समुदाय के लोग हैं, उनके लिए आप अच्छे-अच्छे काम करें. मगर उनके त्यौहारों में शामिल होना, शरीयत इसकी इजाजत नहीं देता.
अल्लाह से तौबा करनी चाहिए- उलेमा
उलेमा कारी इशहाक गोरा ने आगे कहा, जिन लोगों ने यह काम किया है, चाहे वह लीडर हो या आम आदमी हो, उन्हें अल्लाह से तौबा करनी चाहिए. उन्हें अहद करना चाहिए कि आगे हम ऐसे काम नहीं करेंगे.