बांदा जेल की बैरक में कैसे रहता है मुख्तार अंसारी? पहली बार अंदर की तस्वीरें देखिए
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने पिछले दिनों खुद की जान को लेकर खतरा जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. आज आप जानिए मुख्तार की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कैसे इंतजाम किए हैं.
ADVERTISEMENT

Mukhtar Ansari News: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने पिछले दिनों खुद की जान को लेकर खतरा जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. आपको बता दें कि मुख्तार को बेहद ही हाई सिक्योरिटी वाले स्पेशल सेल में रखा गया है. बांदा जेल में सैकड़ों की तादाद में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लगातार लखनऊ से भी मुख्तार अंसारी समेत अन्य आरोपियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अगर लखनऊ में मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों को कभी भी कुछ भी नजर आता है, तो तुरंत फोन करके इंचार्ज को जानकारी दी जाती है. फिलहाल, मुख्तार अंसारी को 10/12 के स्पेशल सेल में रखा गया है.









