पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव ने DM से सीधे फोन पर की बात और गरीब को मिली लाखों की मदद
सपा चीफ अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल रहा है. दावा किया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के लिए अखिलेश यादव ने न केवल अपनी ओर से आर्थिक सहायता दी बल्कि वहीं खड़े होकर DM से सीधे बात की और सरकारी मदद सुनिश्चित कराई.
ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे सोशल एक्टिविस्ट और सपा समर्थक बड़े पैमाने पर साझा कर रहे हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लखनऊ से मऊ जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दुर्घटनाग्रस्त परिवार की मदद के लिए अखिलेश यादव ने न केवल तत्काल अपनी ओर से आर्थिक सहायता दी बल्कि वहीं खड़े होकर जिलाधिकारी (DM) से सीधे बात की और सरकारी मदद सुनिश्चित कराई. सपा समर्थकों की ओर से साझा किए गए पोस्ट्स के अनुसार अखिलेश यादव का काफिला एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था और तभी उन्हें पीड़ित परिवार मिला.
दुख में डूबे परिवार के लिए बढ़ा मदद का हाथ
सोशल मीडिया पोस्ट्स में बताया गया है कि एक्सप्रेसवे के किनारे एक परिवार अपनी दुनिया उजड़ जाने के गम में सड़क पर बैठा था. परिवार ने एक दुर्घटना में अपने सदस्य को खो दिया था. जब अखिलेश यादव का काफिला वहां से गुजर रहा था तो उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और भीड़ के बीच से सीधे उस पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिले. पोस्ट में दावा किया गया है कि अखिलेश यादव ने इस मामले को समझा और उन्होंने बुजुर्ग के कांपते हाथ थामे.
सोशल एक्टिविस्ट डॉ लक्ष्मण यादव ने शेयर की ये पोस्ट
तत्काल 2 लाख रुपये की निजी सहायता दी
अखिलेश यादव ने बिना किसी देरी के तुरंत अपनी ओर से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. समर्थकों का दावा है कि यह सहायता केवल पैसे नहीं थी, बल्कि यह भरोसा था कि राजनीति में अभी भी संवेदना जिंदा है. इस निजी मदद के बाद अखिलेश यादव ने सरकारी कर्मचारियों के जरिए तुरंत जिलाधिकारी को फोन लगवाया.
यह भी पढ़ें...
DM से सीधे बात- रास्ता नहीं, पहले परिवार की मदद
पोस्ट्स के अनुसार जब जिलाधिकारी को फोन मिलाया गया तो DM ने समझा कि सपा मुखिया एक्सप्रेसवे पर जाम में फंसे होने के कारण रास्ता साफ कराने के लिए फोन कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने उधर से कहा कि मैं अभी रास्ता क्लियर कराता हूं. लेकिन अखिलेश यादव ने वहीं खड़े होकर उनसे कहा कि रास्ता होता रहेगा, पहले इस परिवार की मदद कीजिए. अखिलेश यादव के इस संवेदनशील रुख के बाद प्रशासन ने फौरन उस पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सरकारी मदद देने का भरोसा दिलाया. सपा समर्थक इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे पीड़ित परिवार के लिए इंसानी करुणा का सबसे सुंदर रूप बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पिछले 10 दिनों में RSS चीफ मोहन भागवत, बीएल संतोष की CM योगी से हुई मुलाकात, यूपी में क्या चल रहा है समझिए











