लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सरकारी प्लॉट्स की हो रही नीलामी, सारी डिटेल्स यहां जानिए

यूपी तक

GDA ने विभिन्न योजना क्षेत्रों में व्यावसायिक, आवासीय, दुकान, होटल आदि प्लॉट्स की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है. इच्छुक लोग 1 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली इस नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं.

ADVERTISEMENT

Government plots are being auctioned in Ghaziabad.
Government plots are being auctioned in Ghaziabad.
social share
google news

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने बड़ा ऐलान किया है. प्राधिकरण ने नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है. यह नीलामी कई तरह के प्लॉट्स के लिए है. इनमें व्यावसायिक, आवासीय और दुकान के लिए भूखंड शामिल हैं. होटल बनाने के लिए जमीन भी उपलब्ध है. ये प्लॉट्स विभिन्न योजना क्षेत्रों में हैं. इच्छुक लोग नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. नीलामी 1 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी. गाजियाबाद में संपत्ति खरीदे का यह एक बेहतरीन मौका है. नीलामी से जुड़ी पूरी जानकारी GDA की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 

कहां-कहां और कैसी संपत्ति नीलामी में है?

इंदिरापुरम योजना के अलग-अलग सेक्टरों में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न तरह के भूखंडों की नीलामी की जा रही है. न्यायखंड-1 में 28 व्यावसायिक प्लॉट्स उपलब्ध हैं. वहीं, अभयखंड क्षेत्र में 1 व्यावसायिक प्लॉट नीलाम किया जाएगा. विस्तार ब्लॉक-ए में 20 आवासीय और 2 व्यावसायिक प्लॉट्स शामिल हैं. इसी तरह विस्तार ब्लॉक-बी में 5 आवासीय और 1 व्यावसायिक प्लाट उपलब्ध है. शक्तिखंड-4 में 1 कियोस्क (छोटा स्टॉल) और 1 होटल के लिए जमीन उपलब्ध है. इसके अलावा ज्ञानखंड-3 में 14 दुकानें भी नीलामी के लिए रखी गई हैं.

ये है आवेदन का लास्ट डेट

नीलामी से जुड़ी पूरी जानकारी और सूची GDA की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक आवेदक 20 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए GDA कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में 2 BHK, 3 बीएचके सरकारी फ्लैट्स पर मिल रहा 15% डिस्काउंट! इतना हो जाएगा सस्ता

    follow whatsapp