लेटेस्ट न्यूज़

घर से गोबर डालने निकली लड़की और काक नदी में अर्ध नग्न मिली बॉडी! एटा की वारदात ने हिला दिया

देवेश सिंह

UP News: एटा की काक नदी में सोमवार सुबह ग्रामीणों को जो दिखा, उसने सभी को हिला कर रख दिया. यहां बीएस की छात्रा का हाफ न्यूड शव मिला.

ADVERTISEMENT

Etah, Etah News, Etah Viral News, Etah Crime News, Etah Crime, UP News, UP Viral News, UP Crime, एटा, एटा न्यूज, एटा वायरल न्यूज, एटा क्राइम न्यूज, एटा जुर्म, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी क्राइम
UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

UP News: यूपी के एटा के सीकट थाना क्षेत्र में BA की छात्रा रात के समय घर से गोबर डालने के लिए निकली है. इसके बाद छात्रा गायब हो जाती है. परिजन बेटी को रातभर खोजते हैं. मगर उसका कुछ पता नहीं चलता है. तभी सुबह के समय कुछ ग्रामीणों को पास में बह रही काक नदी में कुछ दिखाई देता है. जब ग्रामीण पास में जाकर देखते हैं, तो उन्हें हाफ न्यूड यानी अर्ध नग्न हालत में एक बॉडी मिलती है. फिर सामने आता है कि जो छात्रा रातभर से गायब थी, ये बॉडी उसी छात्रा की है.

जिन हालातों में छात्रा की बॉडी बरामद हुआ है, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया है. सवाल ये है कि आखिर छात्रा के साथ असल में हुआ क्या है? क्या उसके साथ गंदा काम किया गया और फिर उसे मार दिया गया? या हत्यारों ने मारकर उसकी लाश को हाफ न्यूड करके छोड़ दिया? या ये मामला कुछ और है?

यह भी पढ़ें...

एटा की इस वारदात से सभी हिल गए

छात्रा किसान परिवार से संबंध रखती है. परिवार का साफ कहना है कि उनकी बेटी के साथ गंदा काम किया गया है और फिर उसे मार दिया गया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का कहना है कि रात के समय छात्रा घर से निकली थी. उसके हाथ में गोबर था, जिसके डालने के लिए वह गई थी. मगर फिर लौट कर वापस नहीं आई और सोमवार सुबह उसकी लाश मिली.

ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन फोटो. AI

डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट ने की जांच

मौके पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड और फील्ड यूनिट को भी बुलाया है. जिस जगह छात्रा की लाश मिली है, उसे सील कर दिया गया है. पुलिस पूरे क्षेत्र को खंगाल रही है और सबूत खोज रही है. अब पुलिस को छात्रा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है, जिसके बाद साफ होगा कि छात्रा को कैसे मारा गया? उसके साथ आखिर हुआ क्या?

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए ASP श्वेताभ पांडे और CO सकीट कृतिका सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

    follow whatsapp