संभल के चाचा-भतीजा मोहम्मद इरफान और इकरार ट्रक के अंदर सोए और उठे ही नहीं, रामनगर में इनसे हो गई ये गलती
उत्तराखंड की भीषण ठंड से बचने के लिए की गई एक छोटी सी चूक ने संभल के चाचा-भतीजे की जान ले ली. रामनगर के पीरुमदारा में ट्रक के बंद केबिन के अंदर पेट्रोमैक्स लालटेन जलाकर सो रहे मोहम्मद इरफान और इकरार की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

सांकेतिक तस्वीर
उत्तराखंड की कड़ाके की ठंड और एक छोटी सी लापरवाही ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एक परिवार को कभी न भूलने वाला जख्म दे दिया है. रामनगर के पास पीरुमदारा गांव में एक ट्रक के केबिन के अंदर सो रहे चाचा-भतीजे की दम घुटने से मौत हो गई. ठंड से बचने के लिए उन्होंने ट्रक के अंदर पेट्रोमैक्स लालटेन (Kerosene Lamp) जलाया था. यही उनकी मौत की वजह बन गया.









