कुंडा में राजा भैया के खिलाफ सपा ज्योत्सना सिंह को देगी टिकट? अखिलेश यादव ने दिया चौंकाने वाला जवाब
UP News: क्या कुंडा में राजा भैया के किले को भेद पाएंगी सपा की ज्योत्सना सिंह? अखिलेश यादव ने टिकट बंटवारे पर दिया चौंकाने वाला जवाब. जानें कौन हैं ज्योत्सना सिंह जिन्हें कुंडा से राजा भैया के खिलाफ उतारने की तैयारी में है समाजवादी पार्टी.
ADVERTISEMENT

Jyotsana Singh
UP News: प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट हमेशा चर्चा में बनी रहती है. इसका बड़ा कारण जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया हैं. राजा भैया इस सीट पर पिछले 30 से ज्यादा सालों से विधायक हैं. कुंडा एक ऐसा किला है जिसपर ना तो सत्ताधारी भाजपा और ना ही सपा-बसपा फतह हासिल कर पाई है. मगर सियासी गलियारों में अब ऐसी चर्चा तेज है कि सपा चीफ अखिलेश यादव ने इस सीट पर राजा भैया को घेरने की प्लानिंग कर ली है. कहा जा रहा है कि बाहुबली विधायक राजा भैया के खिलाफ सपा ज्योत्सना सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है. जब अखिलेश यादव से इस मुद्दे पर सवाल हुआ तो उन्होंने क्या जवाब दिया आइए आपको वो खबर में आगे बताते हैं.









