बरेली में 10वीं की छात्रा ने प्रेमी के लिए रची अपने ही अपहरण की साजिश फिर घर पर करवाए ऐसे-ऐसे मैसेज
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से आया ये मामला आपको हिला कर रख देगा. यहां 10वीं की छात्रा ने अपने ही परिवार के साथ खेल खेला. उसने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने ही परिवार में कोहराम मचवा दिया.
ADVERTISEMENT

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
UP News: बरेली में 10वीं की छात्रा ने जो किया, उसे जान पुलिस भी हैरान रह गई. यहां 10वीं की छात्रा ने अपने ही अपहरण की योजना बनाई और इसमें पुलिस को भी उलझा दिया. ये सब छात्रा ने अपने प्रेमी के लिए किया. यहां तक की छात्रा ने अपने पिता को 15 लाख की फिरौती का भी मैसेज भिजवा दिया. बेटी के अपहरण की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. उन्हें लगा कि सच में उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. मगर जब मामले का सच सामने आया तो परिवार के पैरो तले से जमीन खिसक गई.









