लेटेस्ट न्यूज़

मेरठ में अब सोनू कश्यप के मर्डर का मामला गरमाया, मायावती और अखिलेश के X पोस्ट आए, इस बीच जानिए ये पूरा केस

यूपी तक

UP News: मेरठ का सोनू कश्यप हत्याकांड करीब 8 दिन पुराना है. मगर अखिलेश यादव और मायावती के ट्वीट के बाद ये अचानक चर्चाओं में आ गया है. जानिए इस केस की पूरा कहानी.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Mayawati, Meerut, Meerut Sonu Kashyap murder case, Meerut news, Meerut police, Meerut crime, Meerut crime news, UP news, UP viral news, UP crime news
UP News
social share

UP News: मेरठ में दलित महिला की हत्या का मामला अभी तक सुर्खियों में बना हुआ है. इसी बीच समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने मेरठ में ही हुई एक और हत्या का मामला उठा दिया है. दरअसल सपा चीफ और बीएसपी चीफ जिस हत्या की बात कर रहे हैं, वह मेरठ के सरधना में हुआ सोनू कश्यप हत्याकांड है. आपको बता दें ये मामला करीब 8 दिन पुराना है, जो अचानक सुर्खियों में आ गया है. पिछले सोमवार को सोनू का शव मिला था और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. सोनू कश्यप के साथ क्या हुआ, इसको किसने मारा? ये सब हम आपको बताते हैं. उससे पहले नीचे दिए गए ट्वीट में जानिए अखिलेश और मायावती ने इस मर्डर केस को लेकर क्या-क्या कहा?

यह भी पढ़ें...