लेटेस्ट न्यूज़

शौहर रात में बेहोश कर देता और फिर उसके दोस्त गंदा काम करते! लखनऊ में निकाह के बाद इस लड़की की जिंदगी बन गई नर्क

अंकित मिश्रा

UP News: लखनऊ की एक युवती ने अपने पति मोहम्मद जहांगीर उर्फ अब्दुल्ला पर बेहद ही शर्मनाक और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज कर लिया है.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow News, Lucknow Crime, Lucknow Police, Lucknow Viral News, Husband-wife dispute, Husband's friend doing dirty things with wife, UP News, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम
UP News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share

UP News: 14 अक्टूबर साल 2022 के दिन लखनऊ के काकोरी के रहने वाले मोहम्मद जहांगीर उर्फ अब्दुल्ला के साथ एक युवती का निकाह हुआ. निकाह के बाद युवती नई जिंदगी के सपने लेकर ससुराल गई. मगर वहां उसके पति ने ही उसके साथ जो गंदा खेल खेला, उसने रिश्तों को शर्मसार करके रख दिया. अब युवती ने अपने लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. युवती ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह रात को कमरे में अपने दोस्तों को बुलाता है और फिर उसके दोस्त उसके साथ गंदा काम करते हैं.

यह भी पढ़ें...