लेटेस्ट न्यूज़

आनंद शर्मा दूल्हा बन स्टेज पर कर रहा था दुल्हन का इंतजार, तभी गुजरात से आ गई रेशमा फिर मच गया गदर

संतोष सिंह

UP News: यूपी के बस्ती में आनंद शर्मा की शादी हो रही थी. तभी वहां गुजरात की रेशमा अपने परिवार को लेकर आ गई. वह सीधे स्टेज पर जा पहुंची. इसके बाद शादी में गदर मच गया.

ADVERTISEMENT

Basti, Basti News, Basti Police, ruckus in Basti wedding, husband wife dispute, UP News, Basti viral news, UP viral news, बस्ती, बस्ती न्यूज, बस्ती पुलिस, बस्ती की शादी में हंगामा, पति पत्नी विवाद, यूपी न्यूज, बस्ती की वायरल न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: गुजरात के अंकलेश्वर में रेशमा और आनंद शर्मा की मुलाकात होती है. आनंद उत्तर प्रदेश के बस्ती का रहने वाला है तो वहीं रेशमा अंकलेश्वर की ही निवासी है. आनंद पढ़ाई करने वहां गया था. रेशमा और आनंद के बीच दोस्ती हो जाती है और फिर दोनों में प्यार भी हो जाता है. 30 मार्च साल 2022 के दिन रेशमा और आनंद कोर्ट मैरिज कर लेते हैं. इसके बाद दोनों के परिजन धूमधाम से दोनों का विवाह कार्यक्रम भी आयोजित करवाते हैं.

अब आया 18 नवंबर साल 2025 का दिन. बीते सोमवार आनंद शर्मा की शादी हो रही थी. धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. दूल्हे राजा बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचे. उनका स्वागत हुआ और फिर शादी की रस्म शुरू कर दी गईं. मगर तभी मौके पर गुजरात से रेशमा आ गई और वह सीधा स्टेज पर चढ़ गई, जहां आनंद दुल्हन बनकर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद क्या हुआ?

रेशमा को देखकर दूल्हा और उसके परिजन चौंक गए. रेशमा अकेले नहीं आई थी, बल्कि वह अपने साथ अपने परिजनों को भी लेकर आई थी. उसके हाथ में आनंद के साथ हुई उसकी शादी के फोटो भी थे. वह स्टेज पर सभी लोगों को शादी के फोटो दिखाने लगी और जमकर हंगामा काटने लगी.

ये देख दूल्हे राजा सकते में आ गए. इस दौरान रेशमा अपने पति पर सनसनीखेज आरोप भी लगाने लगी. उसने आरोप लगाए कि उसके पति ने उसके सभी जेवर गिरवी रख दिए और गाड़ी खरीद दी. उसके बैंक अकाउंट से उसके सारे रुपये भी ले लिए.

फिर पता चली ये बात

दरअसल रेशमा और आनंद की साल 2022 में शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था. मगर थोड़े समय के बाद ही दोनों के बीच विवाद रहने लगा. रेशमा का आरोप है कि विवाद से पहले आनंद ने उसके अकाउंट में पड़े सारे रुपये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी करवा लिए थे.

दोनों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मामला तलाक तक पहुंच गया. फिलहाल दोनों का कोर्ट केस चल रहा है. मगर अभी तक तलाक नहीं हुआ है. इसी दौरान आनंद बस्ती स्थित अपने घर आ गया. यहां उसके परिवार वालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया. दूल्हा बारात लेकर चला भी गया. मगर शादी की ये बात रेशमा को पता चल गई और वह शादी वाले दिन ही मौके पर आ पहुंची.

इसके बाद रेशमा ने आनंद की शादी रुकवा दी. उसने कह कि पहली पत्नी के होते आनंद दूसरी शादी कैसे कर सकता है? वह अपने साथ सबूत लेकर आई थी. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने भी शादी रुकवा दी. इसके बाद पुलिस स्टेज से ही दूल्हे राजा को लेकर चली गई.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी श्यामा कांत ने बताया, शादी का कार्यक्रम पैकवालिया थाना के पिरैला गांव में चल रहा था. तभी दूसरे राज्य की महिला मौके पर आ गई. उसका कहना है कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों ने सहमति जताई है कि जब तक कानूनी कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक कोई भी पक्ष शादी नहीं करेगा. मामले की जांच जारी है.

    follow whatsapp