लेटेस्ट न्यूज़

बिजनौर के खेतों से सुबह गायब हुई युवती को वन विभाग और पुलिस की टीम शाम तक खोजती रहीं, ड्रोन भी उड़े, वो मिली देहरादून

संजीव शर्मा

UP News: यूपी के बिजनौर में खेतों में शौच करने गई युवती गायब हो गई. जिस समय युवती गायब हुई, उसकी मां को खेतों से तेज आवाज आई. मां को लगा कि गुलदार बेटी को ले गया. फिर दिनभर पुलिस और वन विभाग की टीम जंगल और खेत खंगालते रहे और युवती को खोजते रहे. मगर वह देहरादून में मिली.

ADVERTISEMENT

bijnor, Bijnor girl, girl entered farm, Bijnor girl found in Dehradun, Bijnor police, Bijnor forest department,  searched with drones, Bijnor girl missing, बिजनौर, लड़की, लापता, देहरादून, गुलदार
Bijnor news
social share
google news

UP News: यूपी के बिजनौर में एक युवती शौच के लिए खेत गई. मगर फिर वापस नहीं लौटी. क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की खबर पहले से थी. ऐसे में परिजनों को लगा कि बेटी को गुलदार उठा कर ले गया. इसके बाद बिजनौर का प्रशासनिक अमला और वन विभाग के लोग ड्रोन कैमरों के माध्यम से जंगल खंगालने लगे. इसमें ग्रामीणों ने भी उनका साथ दिया. सुबह 6 बजे से शाम होने तक युवती की तलाश जंगल में होती रही. मगर वह नहीं मिली. फिर युवती के परिजनों के पास एक फोन आया. सामने से खुद युवती ही बोल रही थी. उसने बताया कि वह देहरादून पहुंच गई है. फिर पुलिस ने युवती को देहरादून से बरामद किया.

अब सवाल ये है कि आखिर शौच के लिए खेत गई युवती देहरादून कैसे पहुंच गई? उसके साथ क्या हुआ? अब ये सवाल चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. फिलहाल बिजनौर पुलिस की एक टीम देहरादून जाकर युवती को वापस बिजनौर ला रही है. पुलिस युवती से पूछताछ की तैयारी कर रही है.

खेत से आई तेज आवाज और बेटी हुई लापता

ये पूरा मामला बिजनौर में नहटौर के गांव राजपुर नन्हेड़ा से सामने आया है. यहां रहने वाले एक किसान की 20 साल की बेटी अपनी मां और बहन के साथ सुबह के समय खेत गई. रास्ते में पढ़ने वाली एक नहर के किनारे युवती ने मां से कहा कि वह शौच के लिए जा रही है. इस दौरान मां और बहन खेत के बाहर खड़े रहे और युवती गन्ने के खेत में शौच के लिए चली गई.

यह भी पढ़ें...

जब काफी देर तक युवती वापस नहीं आई तो मां-बहन ने उसे आवाज लगाई. मगर दूसरी तरफ से बेटी की कोई आवाज नहीं आई. तभी खेत से काफी तेज आवाज आई. मां और बहन भागी-भागी खेत के अंदर गईं तो देखा कि बेटी वहां नहीं थी. मगर उसकी चप्पल वहां पड़ी हुई थी. ये देख मां को शक हुआ कि उनकी बेटी को गुलदार उठा कर ले गया.

वन विभाग और पुलिस खेतों और जंगलों में युवती को खोजती रही

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और पुलिस-वन विभाग की टीमों ने युवती की तलाश शुरू कर दी. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. मौके पर सीओ धामपुर और एसडीएम धामपुर भी फोर्स के साथ आ गए. युवती की तलाश के लिए ड्रोन कैमरा भी मंगवा लिया गया. ड्रोन के माध्यम से भी घंटों युवती की तलाश खेतों और जंगलों में होती रही. सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक सभी युवती को खोजते रहे.

फिर आया एक कॉल

मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 6 बजे के आसपास युवती के भाई के मोबाइल पर एक फोन आया. दूसरी तरफ से लापता युवती बात कर रही थी. उसने बताया कि वह देहरादून में है. तब जाकर तलाशी अभियान खत्म हुआ. सवाल ये है कि युवकी खेत से सीधा देहरादून कैसे पहुंच गई? बिजनौर पुलिस की एक टीम युवती को लेकर देहरादून गई है. उससे पूछताछ करके ही सारी बात सामने आएगी.

डीएफओ ने लगाया ये आरोप

इस पूरे मामले को लेकर डीएफओ जय सिंह ने बताया, जांच के दौरान गुलदार का कोई सबूत नहीं मिला. मगर फिर भी युवती की तलाश जारी रही. मगर शाम को उसका फोन आया कि वह देहरादून में है. वन विभाग का मानना है कि ये पूरी योजना थी. ये सब वन विभाग से मुआवजा लेने के लिए किया गया था. ऐसे में इस घटना की जांच होनी चाहिए.

    follow whatsapp