नेताजी के सम्मान में PM ने मैनपुरी में कभी नहीं किया प्रचार, मगर अब खिलेगा कमल: केशव मौर्य

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) सोमवार को इटावा पहुंचे. उन्होंने अपने कार्यक्रम के तहत सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की.

पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं संग बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने विकास भवन प्रेरणा सभागार में सभी वरिष्ठ अधिकारियों और उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सरकार की मंशा के अनुरूप नीतियों और योजनाओं के तहत काम करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

नेताजी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा,

“मैनपुरी सीट पर कमल खिलेगा, नेताजी के प्रति हम सभी का बहुत सम्मान हैं. माननीय प्रधानमंत्री जी उनका इतना सम्मान करते हैं कि उनके चुनाव क्षेत्र में प्रचार करने भी नहीं गए. वह 2014 और 19 में भी नहीं गए थे. नेताजी का दुखद निधन हुआ है, लेकिन अब मैनपुरी में भी कमल खिलेगा.”

केशव मौर्य

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी शानदार ढंग से जीतेगी. इटावा के छह सीटों पर होने वाले नगर निकाय चुनाव में अपेक्षा है कि सभी जगह कमल खिलेगा.

मौर्य ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में दिवंगत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं इटावा जनपद में आया हूं, देश के बड़े नेता आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी का निधन हो गया है, उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात जिले की समीक्षा बैठक की शुरुआत की गई. हमारी सरकार का लक्ष्य विकास करना है, भ्रष्टाचार मुक्त विकास करना है. गरीब कल्याण की योजनाओं को बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास का जाप करते हुए सभी अधिकारियों को उनके माध्यम से जनता की सेवा में कोई कमी ना रहे, यह निर्देश दिया गया है.”

ADVERTISEMENT

अयोध्या में दीपावली के मौके पर दीपोत्सव की तैयारियां को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, “इस बार पिछली बार की तुलना में और अधिक दीप जलेंगे. अधिक संख्या में लोग होंगे. मुख्यमंत्री जी के साथ अयोध्या में कार्यक्रम होगा.”

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, जमीन पर रणनीति बनाने वाराणसी पहुंचे केशव मौर्य

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT