CM योगी के परिवार को कांग्रेस नेता ने दी जान से मारने की धमकी, उत्तराखंड के कोटद्वार में केस दर्ज
UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के रहने वाले हैं. उनका परिवार आज भी उत्तराखंड में ही रहता है. अब सेना में तैनात सीएम योगी के भाई ने कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सीएम योगी के भाई का कहना है कि कांग्रेस नेता ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है.
ADVERTISEMENT

UP CM Yogi Adityanath
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को कांग्रेसी नेता ने जान से मारने की धमकी दी है. कांग्रेसी नेता पर ये भी आरोप हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को अपशब्द भी बोले हैं. इसी के साथ धमकी भी दे डाली है. दरअसल ये पूरा मामला उत्तराखंड से सामने आया है. अब उत्तराखंड पुलिस ने सीएम योगी के भाई की तहरीर पर कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि सीएम योगी के भाई सेना में हैं और उत्तराखंड के कोटद्वार में तैनात हैं.









