‘उसके दिमाग में क्लॉट है’… चलती ट्रेन में 4 को मारने वाले चेतन के साले की पत्नी ने किया बड़ा खुलासा
Mathura News: मथुरा-जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग करके एएसआई सहित चार लोगों की हत्या करने वाले मामले ने सभी को हिला कर रख दिया…
ADVERTISEMENT
Mathura News: मथुरा-जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में फायरिंग करके एएसआई सहित चार लोगों की हत्या करने वाले मामले ने सभी को हिला कर रख दिया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप आरपीएफ के जवान चेतन सिंह पर लगा है. आरोप है कि चेतन ने सांप्रदायिक नफरत की वजह से गोली चलाई. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि चेतन सिंह का परिवार मथुरा के थाना हाईवे स्थित एक मैन सिटी में बनी गंगाराम कॉलोनी में रहता है. चेतन सिंह के साले की पत्नी ने चेतन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. चेतन के साले की पत्नी ने यूपीतक से बात करते हुए बताया कि चेतन पिछले काफी समय से दिमागी तौर पर डिस्टर्ब था. चेतन का इलाज भी पिछले काफी समय से चल रहा था. यहां तक की चेतन के दिमाग में 4 महीने पहले क्लॉट भी पाया गया था.
‘15 सालों से नौकरी में थे’
चेतन के साले की पत्नी ने चेतन के बारे में कई खुलासे किए हैं. यूपीतक से बात करते हुए उन्होंने बताया कि चेतन की दिमागी हालत के बारे में रेलवे और उसके विभाग को बता दिया गया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात में चेतन को दिमागी दौरा भी पड़ा था और उस समय उसे वहां अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘उसके दिमाग में क्लॉट है’
चेतन के साले की पत्नी ने चेतन को लेकर कहा कि चेतन सिंह दिमागी तौर पर काफी डिस्ट्रब था. उसका इलाज चल रहा था. 4 महीने पहले उसके दिमाग में क्लॉट भी पाया गया था.
जब यूपीतक ने चेतन की रिश्तेदार से पूछा कि चेतन सिंह परिवार में सभी के साथ कैसा व्यवहार करता था? इस सवाल पर चेतन सिंह ने कहा कि जब उसे छुट्टियां मिलती थी, तब वह घर आता था. पिछले महीने ही वह घर आया था.
ADVERTISEMENT
चेतन सिंह की रिश्तेदार ने बताया कि चेतन पिछले 14 से 15 सालों से नौकरी कर रहा था. वह अपने परिजनों पर कभी गुस्सा नहीं करता था. अपने बच्चों और पति से भी उसका कभी विवाद नहीं हुआ. चेतन सिंह की रिश्तेदार ने साफ कहा कि हमें भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये कैसे हो गया. वह तनाव में था और उसका इलाज चल रहा था. ऐसे में कुछ ना कुछ तो जरूर हुआ होगा. वरना ऐसी घटना नहीं होती.
वायरल वीडियो पर उठे सवाल
बता दें कि जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर स्टेशन के RPF कॉन्स्टेबल ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में आरपीएफ के ASI और तीन यात्रियों की मौत हो गई. आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. इसी बीच ट्रेन के अंदर का एक वीडियो सामने आया है. इसके बाद दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने सांप्रदायिक नफरत की वजह से बाकी तीन मृतकों पर गोली चलाई. इसी वीडियो में एक घायल ट्रेन के फर्श पर खून से लथपथ कराहता दिख रहा है. उसी के सामने आरोपी चेतन कुमार अपनी राइफल लिए खड़ा है और ट्रेन में मौजूद लोगों से कुछ कहता दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
चेतन सिंह के इस वीडियो को शेयर करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी कई तरह के सवाल उठाए हैं. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अगर ये कहना कि हिंदुस्तान में रहना है तो मोदी, योगी या ठाकरे को वोट दो. मानसिक बीमारी की निशानी है तो ना जाने वतन-ए-अज़ीज़ के कितने लोग मरीज़ हैं. अगर वो मानसिक रूप से बीमार था तो उसे ड्यूटी पर क्यों रखा गया?’
ADVERTISEMENT