CBSE 12th topper marksheet: 500 में 499 नंबर... फर्नीचर शॉप चलाने वाली की बेटी सावी जैन ने 12वीं में किया टॉप, इनके नंबर और मार्कशीट आपको चौंका देंगे

शरद मलिक

CBSE 12वीं की टॉपर सावी जैन ने 500 में 499 नंबर हासिल किए. फर्नीचर शॉप चलाने वाले की बेटी सावी की मार्कशीट और सफलता की कहानी जानिए.

ADVERTISEMENT

CBSE 12th topper Savi Jain Marksheet.
CBSE 12th topper Savi Jain Marksheet.
social share
google news

CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 96.71 रहा, जो लड़कों (93.76%) से कहीं बेहतर है. इस साल की टॉपर बनी हैं उत्तर प्रदेश के शामली जिले की बेटी सावी जैन, जिन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल कर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है.

शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सावी जैन ने 99.80% अंक पाकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उनकी मार्कशीट देखकर हर कोई हैरान है, क्योंकि इसमें सभी विषयों में लगभग शत-प्रतिशत अंक हैं.

पहले सावी का वीडियो देखिए

यह भी पढ़ें...

सावी की मार्कशीट देख चौंक जाएंगे

सावी को अलग-अलग विषयों में मिले अंक इस प्रकार हैं:

  • अंग्रेज़ी – 100/100
  • पेंटिंग – 100/100
  • राजनीति विज्ञान – 100/100
  • भूगोल – 100/100
  • इतिहास – 99/100
  • इकोनॉमिक्स (ऑप्शनल) – 97/100

इस तरह सावी ने कुल 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं, जो उन्हें देश में टॉप पर ले गए हैं.

CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं में टॉपर खुशी की मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

यहां नीचे देखिए मार्कशीट

फर्नीचर शॉप वाले पिता की बेटी बनी देश की टॉपर

सावी के पिता अंकित जैन शामली में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं, जबकि मां कविता जैन हाउसवाइफ हैं. सावी की इस सफलता पर पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है. उनके स्कूल के शिक्षक और शामली का पूरा इलाका भी उनकी उपलब्धि पर गर्व कर रहा है.

सावी ने क्या कहा? 

अपनी सफलता पर सावी ने कहा, 'इसका श्रेय मेरे पैरेंट्स और टीचर्स को जाता है. उन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया. कभी मेरा कॉन्फिडेंस डाउन नहीं होने दिया. ये सफलता हमारी टीम वर्क का नतीजा है." उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन 499 की उम्मीद उन्होंने भी नहीं की थी.

    follow whatsapp