बिजनौर: आवारा कुत्तों के झुंड ने पुलिस इंस्पेक्टर पर बोला हमला, हालत गंभीर, ICU में भर्ती

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा जिले में बच्चों पर कुत्ते के हमले की घटना के बाद अब बिजनौर में कुत्तों के झुंड ने एक पुलिस इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया. हमले में पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके हाथ-पैर में इतने जख्म हुए हैं कि उन्हें इलाज के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस के अनुसार, नजीबाबाद थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर राधेश्याम बीती रात नजीबाबाद के जलालाबाद कस्बे में गश्त पर थे. इसी दौरान कुत्तों के झुंड ने एक बाइक सवार पर हमला कर दिया और बाइक सवार अपनी बाइक से गिर गया, जिसे बचाने के लिए इंस्पेक्टर राधेश्याम अपनी गाड़ी से उतर कर कुत्तों को भगाने लगे. लेकिन खूंखार कुत्तों ने उनके ऊपर हमला कर दिया.

हमले में कुत्तों ने इंस्पेक्टर राधेश्याम के एक हाथ और पैर को बुरी तरह से जख्मी कर दिया है और एक हाथ की उंगली भी चबा गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

घटनास्थल पर किसी तरह पुलिस टीम में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों ने कुत्तों को भगाकर इंस्पेक्टर की जान बचाई और गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए बिजनौर अस्पताल लाया गया, जहां पर हालत को गंभीर देखते हुए इंस्पेक्टर को मेरठ के हायर सेंटर रेफर अस्पताल कर दिया गया है. अस्पताल में घायल इंस्पेक्टर का इलाज चल रहा है और वह आईसीयू में भर्ती है.

बिजनौर: एकतरफा प्यार में सिरफिरे युवक ने छात्रा को मारी गोली, हालत गंभीर

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT