गाजियाबाद: सोसायटी में स्ट्रीट डॉग का आतंक, बच्चे को कुत्ते ने काटा, CCTV हुआ वायरल
गाजियाबाद के इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में डॉग बाइट का मामला सामने आया है. स्ट्रीट डॉग ने एक 11 साल के बच्चे को काट…
ADVERTISEMENT


गाजियाबाद के इंदिरापुरम की आम्रपाली विलेज सोसायटी में डॉग बाइट का मामला सामने आया है.

स्ट्रीट डॉग ने एक 11 साल के बच्चे को काट लिया है.

यह भी पढ़ें...
घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

बच्चा सोसायटी के अंदर एक शॉप से सामान ले जा रहा था.

सोसायटी की लिफ्ट से बाहर निकल कर बच्चा थोड़ा ही आगे बढ़ा था तभी पीछे से एक स्ट्रीट डॉग ने उसके पैर में काट लिया.

स्ट्रीट डॉग के इस तरह अचानक हमले से बच्चा चिल्लाने लगा.

घटना को लेकर बच्चे के परिवार ने सोसायटी के आरडब्ल्यूए से कड़े कदम उठाने की मांग की है.

इससे पहले सोसायटी के लिफ्ट में डॉग बाइट की घटना सामने आने के बाद प्राधिकरण ने एक्शन लेने की बात कही थी.

रहवासियों का कहना है कि सोसायटी में स्ट्रीट डॉग और पालतू डॉग बड़े तादात में हैं.













