विवाद के बाद बाराबंकी की श्री राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के चांसलर पंकज अग्रवाल का सामने आया पहला रिएक्शन, लाठीचार्ज पर ये कहा
Barabanki Shri Ram Swaroop University News: विवादों में चल रही बाराबंकी की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के कुलपति पंकज अग्रवाल ने यूपी Tak से की खास बातचीत में कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर नाराजगी भी जताई है.
ADVERTISEMENT

श्री राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के चांसलर पंकज अग्रवाल के साथ संवाददाता अंकित मिश्रा.
Barabanki Shri Ram Swaroop University News: बाराबंकी की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी इन दिनों सुर्खियों में है. यहां एलएलबी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज इसकी प्रमुख वजह है. इस बीच यूनिवर्सिटी के कुलपति पंकज अग्रवाल ने यूपी Tak से की खास बातचीत में कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि मान्यता और एक्सटेंशन दो बिल्कुल अलग चीजें हैं. विश्वविद्यालय को 2013 में मान्यता मिल चुकी थी और तब से लगातार बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से एक्सटेंशन लिया जा रहा है. वहीं, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर कुलपति अग्रवाल ने अपनी नाराजगी जताई है.









