विवाद के बाद बाराबंकी की श्री राम स्वरूप यूनिवर्सिटी के चांसलर पंकज अग्रवाल का सामने आया पहला रिएक्शन, लाठीचार्ज पर ये कहा
Barabanki Shri Ram Swaroop University News: विवादों में चल रही बाराबंकी की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के कुलपति पंकज अग्रवाल ने यूपी Tak से की खास बातचीत में कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर नाराजगी भी जताई है.
ADVERTISEMENT

Barabanki Shri Ram Swaroop University News: बाराबंकी की श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी इन दिनों सुर्खियों में है. यहां एलएलबी छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज इसकी प्रमुख वजह है. इस बीच यूनिवर्सिटी के कुलपति पंकज अग्रवाल ने यूपी Tak से की खास बातचीत में कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि मान्यता और एक्सटेंशन दो बिल्कुल अलग चीजें हैं. विश्वविद्यालय को 2013 में मान्यता मिल चुकी थी और तब से लगातार बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से एक्सटेंशन लिया जा रहा है. वहीं, छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर कुलपति अग्रवाल ने अपनी नाराजगी जताई है.
पंकज अग्रवाल ने बताया कि 'यह पहली बार नहीं है जब एक्सटेंशन में देरी हुई हो और न ही सिर्फ SRMU के साथ ऐसा हो रहा है, देशभर के संस्थान हर साल बार काउंसिल के पास डिटेल्स जमा करते हैं और उसी प्रक्रिया के तहत फीस भी भरनी होती है.' उन्होंने दावा किया कि आने वाले दो साल की फीस पहले से ही एडवांस में BCI को जमा कर दी गई है.
प्रदर्शन और हालिया घटनाओं पर कुलपति ने कहा कि 'दो दिन पहले जो घटना हुई, उसकी हमें कोई जानकारी पहले से नहीं थी. मुझे लगता है कि कुछ शरारती बच्चों की वजह से यह स्थिति बनी.' उनका कहना है कि छात्रों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पहले ही उपलब्ध करा दिए गए थे.
कुलपति पंकज अग्रवाल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं और प्रबंधन के बीच करीब पांच घंटे तक बातचीत चली लेकिन नतीजा नहीं निकला. इसके बाद कॉलेज के बाहर छात्रों ने गेट पर ताला जड़ दिया. इसे देखकर कैंपस का माहौल बिगड़ गया और फिर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
पुलिस लाठीचार्ज को लेकर पंकज अग्रवाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा लाठीचार्ज नहीं होना चाहिए था. मामले की जांच मंडलायुक्त अयोध्या रेंज को सौंपी गई है. कुलपति ने बताया कि जांच टीम कॉलेज आई थी और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाए गए. साथ ही अधिकारियों ने ऑनलाइन भी दस्तावेजों को वेरिफाई किया.