बिजनौर के किसान ब्रह्मपाल करते हैं जैविक खेती, UP सरकार के FPO से मिले 18 लाख, जानें कैसे?
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित FPO (फार्मर्स प्रड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन) के माध्यम से बिजनौर के एक किसान को बड़ी मदद मिली है. बता दें कि बिजनौर…
ADVERTISEMENT


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित FPO (फार्मर्स प्रड्यूसर्स ऑर्गनाइजेशन) के माध्यम से बिजनौर के एक किसान को बड़ी मदद मिली है.

बता दें कि बिजनौर निवासी किसान ब्रह्मपाल सिंह को FPO के माध्यम से लगभग 18 लाख रुपये मैनेजमेंट के लिए मिले हैं.

यह भी पढ़ें...
ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने इससे हाइटेक Soil Testing Lab लगाई, जिसमें मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच की जाती है.

किसान ब्रह्मपाल सिंह के अनुसार, वह पिछले 21 सालों से जैविक खेती कर रहे हैं.
किसान ने बताया कि वह जैविक खेती के मदद से हल्दी, बासमती चावल, गुड़, शक्कर और अन्य चीज बनाते हैं.













