उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठंड लगातार बढ़ती दिखाई पड़ रही है. इसके चलते सुबह-सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. शीतलहर को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में बताया गया है कि अगले 2 दिनों तक ठंड बढ़ने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग के प्रमुख डॉ दानिश ने बताया कि अगले 2 दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठंड रहेगी. उन्होंने कहा कि रात में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा और सुबह होते-होते गलन भी थोड़ी बढ़ जाएगी. डॉ. दानिश के अनुसार, जैसे-जैसे सुबह का समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे गर्माहट महसूस होने लगेगी. डॉ. दानिश ने बताया कि सबसे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा. पढ़ते रहें uptak.in