रामपुर उपचुनाव: आजम खान के बूथ पर भी हारी सपा, खत्म हुई बादशाहत! जानें कैसे खिला ‘कमल’?

आशीष श्रीवास्तव

• 09:13 AM • 12 Dec 2022

आजादी के बाद पहली बार रामपुर विधानसभा (Rampur Bypoll) सीट से कोई हिंदू विधायक बना है तो वहीं यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को…

UPTAK
follow google news

आजादी के बाद पहली बार रामपुर विधानसभा (Rampur Bypoll) सीट से कोई हिंदू विधायक बना है तो वहीं यहां से भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी पहली बार जीत मिली है. रामपुर को कभी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) का गढ़ माना जाता था. कहते थे की मुख्यमंत्री चाहे नेताजी हो या अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), लेकिन रामपुर को सिर्फ आजम खान ही चलाते थे, लेकिन अब हाल बदल गए हैं. रामपुर में हुए उपचुनाव में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि रामपुर में सपा की इस कदर हार हुई कि आजम खान अपना बूथ तक नहीं बचा पाए. आजम खान के बूथ पर भी सपा उम्मीदवार को सिर्फ 87 वोट ही मिले. माना जाता है कि पिछले 10 दशकों से रामपुर में आजम खान की सत्ता रही थी और उनकी मर्जी के बिना यहां एक पत्ता भी नहीं हिलता था. मगर आज का सच यह है कि आजम खान के बूथ से ही सपा को वोट नहीं मिले और वह अपना बूथ तक नहीं बचा सके.

भाजपा को मिले इतने वोट

दरअसल आजम खान का बूथ नंबर 5 है, जिसका केंद्र रजा डिग्री कॉलेज में है. इस बूथ पर सिर्फ 189 वोट ही पड़े. भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार आकाश सक्सेना आजम के बूथ से भी ज्यादा वोट ले गए. उन्हें 96 वोट मिले तो वहीं सपा को 87 वोट ही मिल सके. इस बूथ पर आजम खान की पत्नी और उनके बेटे ने भी मतदान किया था.

ऐसे रचा भाजपा ने सियासी इतिहास

यूपी समाचार: मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर उपचुनाव में कई बूथों पर भाजपा ने सपा को हराया है. रजा कॉलेज में ही बूथ संख्या एक पर भाजपा जीती. यहां भाजपा को जहां 280 वोट मिले तो वहीं सपा उम्मीदवार को सिर्फ 11 वोट ही मिल सके. बूथ संख्या 2 पर भाजपा को 303 वोट मिले तो वहीं सपा को 15 वोट ही मिल सके. बूथ संख्या 3 पर भाजपा को 120 और सपा को मात्र 30 वोट मिले. कई बूथों पर सपा-भाजपा में टक्कर भी रही तो कई बूथों पर सपा ने जीत भी हासिल की.

इतने वोटों से भाजपा ने हासिल की जीत

आज़म खान न्यूज़: रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने आसिम राजा को 34136 वोटों से हराया. सक्सेना को 81 हजार 432 वोट मिले जबकि राजा को 47296 वोट हासिल हुए. भाजपा आजादी के बाद पहली बार रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीता. इससे पहले करीब 40 साल से यहां सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ही विधायक रहे.

मैनपुरी में अखिलेश बोले- रामपुर में जो चुनाव हुआ वह पुलिस ने लड़ा, वोट नहीं डालने दिया गया

    follow whatsapp
    Main news