आजम खान

Profile

मोहम्मद आजम खान (Mohammad Azam Khan) का जन्म 14 अगस्त 1948 को उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ. आजम खान के पिता का नाम मोहम्मद मुमताज खान था. आजम खान ने तंजीम फातिमा से शादी की है और इनके दो बेटे हैं. इनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. आजम खान खुद रामपुर लोकसभा सीट और विधानसभा सीट का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. आजम खान ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की है. राजनीति में आने से पहले आजम खान वकालत भी कर चुके हैं. एक साधारण पारिवारिक बैकग्राउंड से आने वाले आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 10 बार विधायक रह चुके हैं. आजम खान ने 1980 के दशक में राजनीति की शुरुआत की. रामपुर में बीड़ी, टेक्स्टाइल वर्कर्स और रिक्शा चालकों की यूनियन बना आजम खान ने यहां के नवाब परिवार के खिलाफ सियासी लड़ाई लड़ी और उनका राजनीतिक प्रभुत्व खत्म किया. आजम खान 1980 में पहली बार रामपुर से विधायक बने. तब वह जनता पार्टी (एस) के टिकट पर चुनाव लड़े थे. 2022 में आजम खान 10वीं बार रामपुर सीट से विधायक बने लेकिन सजा मिलने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई. आजम खान यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. फिलहाल आजम खान पर कई केस हैं. आजम खान को कुछ मामलों में सजा भी मिल चुकी है. आजम खान समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT