रामपुर: आजम खान के बेटे और सपा MLA अब्दुल्ला ने दी जान से मारने की धमकी? केस दर्ज

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Rampur News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) हर दिन किसी न किसी विवाद में फंसते जा रहे हैं. हाल ही में महिलाओं पर विवादित बयान देने के मामले में आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गय था तो वहीं अब उनके बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार, 5 दिसंबर को रामपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा था. इसी दौरान अब्दुल्ला आजम खान की मतदान के लिए जाते हुए युवक से नोक झोंक हो गई. इस मामले में ही अब्दुल्ला आजम खान के खिलाफ जान से मारने की धकमी देने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

रामपुर की स्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक अब्दुल्ला आजम खान समेत 9 लोगों के खिलाफ रामपुर के थाना गंज में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. जान से मारने की धमकी और फर्जी वोट डलवाने के आरोप में इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये था मामला

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल 5 दिसंबर को रामपुर में मतदान हो रहा था. इसी दौरान अब्दुल्ला आजम खान रजा डिग्री कॉलेज स्थित बूथ पर पहुंचे थे. मिली जानकारी के अनुसार, यहां किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ था.

शिकायतकर्ता नदीम खान ने आरोप लगाया है कि अब्दुल्ला आजम खान ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. नदीम खान ने बताया कि अब्दुल्ला आजम ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार होती तो तुम्हारा एनकाउंटर करवा देते.

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले पर शिकायतकर्ता नदीम खान ने बताया, “आज मेरे द्वारा थाना गंज में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ और तीन पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है, जिसमें अब्दुल्ला आजम मुख्य आरोपी हैं. उन्होंने डिग्री कॉलेज पर चुनाव वाले दिन बहुत गालियां दी. वह पत्रकारों को लाकर, फर्जी आईडी लाकर वोट पड़वाना चाह रहे थे. उन्होंने डिग्री कॉलेज में मुझें और मेरे दोस्त मेहरबान अली को बहुत धमकाया. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि हमारी सरकार होती तो तुम्हारा एनकाउंटर कराकर ऐसी जगह फिकवाते कि तुम्हारी लाश भी नहीं मिलती. मेरी मां के द्वारा भी कुछ दिन पहले कोख वाले बयान पर आजम खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.”

रामपुर उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या का संज्ञान लेकर जांच कराएं संवैधानिक संस्थाएं: सपा

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT