UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा में विशाल यादव नाम के युवक ने जो किया, उसने सभी को चौंका दिया. विशाल एक मंदिर में गया. वहां जाकर उसकी हरकतों ने सभी में भय पैदा कर दिया. किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर उसे अचानक हुआ क्या? यहां तक की विशाल की मां का भी कहना है कि अचानक उनके बेटे के साथ क्या हुआ? ये उन्हें भी नहीं समझ आया.
ADVERTISEMENT
क्या है विशाल यादव की कहानी?
ये सनसनीखेज मामला इटावा शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तुरंतनाथ मंदिर पक्का तालाब से सामने आया है. यहां विशाल यादव नाम का युवक मंदिर में आया. फिर उसने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और नग्न हो गया. जब तक मंदिर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक विशाल ने हंगामा काटना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में किरादार राहुल से बन गए शादीशुदा मकान मालकिन के संबंध! इस औरत ने कर दिया दिमाग हिलाने वाला काम
उसकी हरकतें देख मंदिर में मौजूद लोग भी डर गए. उनके मन में भी भय पैदा हो गया. ऐसे में लोगों ने फौरन पुलिस को फोन कर दिया. मौके पर पुलिसकर्मी भी आ गए. उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने विशाल को काबू करने की कोशिश की.
पुलिसकर्मी पर कर दिया हमला
इस दौरान विशाल ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. एक पुलिसकर्मी पर तो विशाल ने ताबड़तोड़ कुर्सियों से हमला कर दिया. इसके बाद मौके पर आस-पास के लोग भी आए और उन्होंने किसी तरह से विशाल को काबू किया. विशाल के पास उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड था. उससे पहचान हुई कि युवक का नाम विशाल यादव है.
फिर खुद को किया घायल
बता दें कि विशाल को मंदिर से बाहर ले जाया गया. मगर इस दौरान उसने खुद पर हमला कर दिया. विशाल ने मंदिर के गेट पर अपना सिर मारा और खुद को घायल कर लिया. उसे फौरन जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया. आपको बता दें कि मौके पर लोगों ने विशाल की मां को भी बुला लिया.
विशाल यादव की मां ने बेटे को लेकर ये कहा
विशाल की मां सुमन देवी भी बेटे की हालत देख सन्न थी. उन्हें बेटे की हालत पर यकीन नहीं हो रहा था. उन्होंने बताया कि विशाल घर पर था. अचानक वह घर से बाहर आया और फिर मंदिर में आकर उसने ये सब करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: बाढ़ के खतरे के बीच देवरिया 40 दिनों से करता रहा PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का इंतजार, नहीं पहुंचे तो अब ये हुआ
विशाल की मां ने ये भी कहा कि पिछले 3 दिनों से विशाल कुछ खा-पी भी नहीं रहा है. वह चुपचुप अकेला बैठा रहता है. मां के मुताबिक, विशाल कंप्यूटर टीचर है. मगर उसने हाल ही में नौकरी छोड़ दी है. फिलहाल विशाल को अचानक क्या हुआ? इसका जबाव किसी के पास नहीं है.
ADVERTISEMENT
