अलीगढ़ में किरादार राहुल से बन गए शादीशुदा मकान मालकिन के संबंध! इस औरत ने कर दिया दिमाग हिलाने वाला काम

अकरम खान

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किराएदार ही मकान मालकिन महिला को भगा ले गया. दोनों शादीशुदा हैं. इसके बाद जो हुआ, वह सनसनीखेज है.

ADVERTISEMENT

Aligarh, Aligarh news, Aligarh viral news, Aligarh crime news, up news, up viral news, up crime news, अलीगढ़, अलीगढ़ न्यूज, अलीगढ़ वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, अवैध संवंध, शादीशुदा महिला भागी
UP News (PC-AI)
social share
google news

UP News: अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में राहुल नाम का युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था. मकान मालिक शिवकुमार का परिवार भी मकान के ऊपरी हिस्से में रहता था. मकान मालिक के परिवार में उसकी पत्नी और 11 महीने की मासूम बच्ची थी. मगर फिर इस कहानी में कुछ ऐसा हुआ, जिसने 2 परिवारों को बर्बाद कर दिया और कुछ गम ऐसे मिले, जिसे ये लोग कभी नहीं भुला पाएंगे.

मकान मालकिन के ही किराएदार से बने संबंध

मिली जानकारी के मुताबिक, मकान मालिक की पत्नी और किराएदार शादीशुदा युवक राहुल के बीच बातचीत होनी शुरू हो गईं. दोनों करीब आते गए. फिर दोनों में संबंध बन गए और दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूब गए. 

ये भी पढ़ें: इटावा का विशाल यादव नग्न होकर मंदिर गया…आगे उसने जो किया उसे देख डरे लोग, अचानक क्या हुआ इसे?

यह भी पढ़ें...

27 जून के दिन राहुल और मकान मालकिन अपने-अपने परिवार वालों को छोड़कर साथ में भाग निकले. जैसे ही इनके संबंधों की कहानी और इनके फरार होने की जानकारी इन दोनों के परिजनों को मिली, हड़कंप मच गया.

11 माह की बच्ची मां को याद करती रही

बता दें कि मकान मालकिन महिला अपनी 11 माह के बच्चे को घर छोड़ प्रेमी किराएदार के साथ भागी थी. अवैध संबंधों के चक्कर में फंसी महिला का मन अपने मासूम के लिए भी नहीं पिघला. ऐसे में मां की याद में 11 माह का मासूम बच्चा रोता रहा. उसे परिजनों ने चुपाने की कोशिश की. मगर 12 दिन बाद मां की याद में उसकी मौत हो गई. 

पीड़ित पति और पीड़ित पत्नी लगा रहे पुलिस के चक्कर

बता दें कि पीड़ित पति ने भी एसएसपी से मिलकर पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. दूसरी तरफ प्रेमी राहुल की पत्नी भी काफी परेशान है. राहुल की पत्नी का कहना है कि उसके पति के अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध हैं. इस बार वह मकान मालकिन को ही लेकर भाग गया है. फिलहाल पुलिस दोनों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. अलीगढ़ से आया ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: बाढ़ के खतरे के बीच देवरिया 40 दिनों से करता रहा PCS अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का इंतजार, नहीं पहुंचे तो अब ये हुआ 
 

    follow whatsapp