इटावा का विशाल यादव नग्न होकर मंदिर गया…आगे उसने जो किया उसे देख डरे लोग, अचानक क्या हुआ इसे?

अमित तिवारी

UP News: इटावा के विशाल यादव अचानक अपने घर से उठकर मंदिर चला गया. इसके बाद उसने मंदिर में जाकर जो किया, उसे देख पुलिस भी चौंक गई.

ADVERTISEMENT

Etawah, Etawah news, Etawah viral news, Etawah video, up news, up viral news, इटावा, इटावा न्यूज, इटावा वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
UP News (PC-AI)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक नग्न अवस्था में मंदिर आया और वहां हंगामा करने लगा. युवक को इस अवस्था में मंदिर के अंदर हंगामा करते देख लोग चौंक गए. लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की सूचना दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की. इस दौरान युवक ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. युवक ने इस दौरान एक पुलिसकर्मी पर कुर्सियों से हमला कर दिया. फिर स्थानीय लोगों ने किसी तरह युवक को काबू किया. 

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में मस्जिद के आगे से गुजर रही थी दलित बारात, फिर अबुजर, असजद, इसरार, सादिक, फहीम ने जो किया, सभी सहम गए

यह भी पढ़ें...

विशाल यादव को अचानक क्या हुआ?

जनपद इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तुरंतनाथ मंदिर पक्का तालाब पर एक युवक नग्न अवस्था में होकर मंदिर के अंदर हंगामा करने लगा. युवक का नाम विशाल यादव है. उसके पास से मिले दस्तावेजों से उसके नाम की पहचान हुई है.

हंगामे के बाद वहां लोग डर गए तो पुलिस को सूचना दे दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर ही हमला कर दिया. युवक ने एक पुलिसकर्मी पर ताबड़तोड़ कुर्सियां बरसाना शुरू कर दी, जिसका वीडियो रिकॉर्ड हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से उस युवक को काबू में किया गया. मगर इस दौरान उसने अपना सिर मंदिर के गेट पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. किसी को समझ नहीं आया कि अचानक विशाल यादव को क्या हुआ था? 

उसकी मां ने ये बताया

बता दें कि हंगामा के दौरान उसकी मां को भी बुलाया गया. उसकी मां सुमन देवी ने बताया कि वह कंप्यूटर टीचर है. 3 दिन से उसने कुछ खाया पिया नहीं है. वह गुमसुम बैठा रहता है. अचानक से विशाल घर से निकला और मंदिर पर आकर हंगामा करने लगा. विशाल की मां का ये भी कहना है कि उसने नौकरी भी छोड़ दी है.

    follow whatsapp