यूपी BJP का अध्यक्ष बनना तय होते ही पंकज चौधरी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दे दिया बड़ा बयान, ये बोले

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी यूपी बीजेपी अध्यक्ष के निर्विरोध उम्मीदवार बन गए हैं. यूपी Tak से एक्सक्लूसिव बातचीत में पंकज चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने राजनीतिक सामंजस्य पर महत्वपूर्ण टिप्पणी की.

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में यह तय हो चुका है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सांसद पंकज चौधरी अगले प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. शनिवार को पंकच चौधरी ने उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. अध्यक्ष पक्ष के लिए पंकज चौधरी एकमात्र उम्मीदवार हैं. इस हिसाब से देखें तो पंकज चौधरी का निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है. अब हर तरफ कयासबाजी ये लगाई जा रही है कि यूपी बीजेपी के संगठन के नए मुखिया बनने जा रहे पंकज चौधरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सियासी सामंजस्य क्या आकार लेगा. इस बीच यूपी Tak ने पंकज चौधरी से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस बातचीत में पंकज चौधरी ने सीएम योगी को लेकर अहम टिप्पणी की है.

यह भी पढ़ें...

पहले आधिकारिक ऐलान फिर आगे की योजना पर बात: पंकज चौधरी

पंकज चौधरी ने कहा कि आज तो पर्चा दाखिल हुआ है. स्क्रुटनी हो रही है.आधिकारिक घोषणा रविवार दोपहर 2:00 बजे होगी. उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय नेताओं विनोद तावड़े, पीयूष गोयल आधिकारिक जानकारी देंगे. इसके बाद हम आगे की कार्य योजना पर बात करेंगे. पंकज चौधरी से हमने पूछा कि आपको कब पता चला कि आप प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'कहीं ना कहीं सभी सांसद और विधायकों को लखनऊ बुलाया गया था. संगठन से मुझे बताया गया था कि मेरे पर्चा दाखिल होना चाहिए. इसके बाद मैंने पर्चा दाखिल किया. पंकज चौधरी ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिलेगी उसको मैं सही ढंग से निभाऊंगा. 

सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर ये बोले पंकज चौधरी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी संगठन और प्रदेश सरकार के बीच समन्वय का विषय हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. ऐसे में सबकी नजरें इस बात पर हैं कि योगी सरकार और नए प्रदेश अध्यक्ष के बीच कोऑर्डिनेशन कितना बेहतर तरीके से हो पाएगा. हालांकि पंकज चौधरी से जब सीएम योगी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने उनके काम की तारीफ की. पंकज चौधरी ने कहा कि, 'योगी आदित्यनाथ जो कार्यक्रम चला रहे हैं बांग्लादेशियों को बाहर करने का वह होना भी चाहिए. देश में कोई भी बाहरी आदमी नहीं होना चाहिए.हम पूरी तरह से उसका समर्थन करते हैं.'

कौन हैं पंकज चौधरी? 

7 बार के सांसद और कुर्मी बिरादरी से आने वाले बड़े नेता पंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने की उम्मीद से समर्थकों में भारी उत्साह है. उत्तर प्रदेश की महराजगंज लोकसभा सीट से सांसद और भारत सरकार में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी साढ़े तीन दशक से अधिक अपने राजनीतिक सफर में भाजपा के एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में देखे जाते हैं. सियासी हवा का रुख चाहे जितना विपरीत रहा हो लेकिन हर वक्त पंकज चौधरी मजबूती से भाजपा के साथ खड़े रहे. पंकज कार्यकर्ताओं का संबल बने तो तराई के इस जिले में पार्टी का जनाधार आगे ही बढ़ता चला गया. 

1999 और 2009 के लोकसभा चुनाव को अगर छोड़ दें तो 1991 से लेकर 2024 तक हुए सभी चुनावों में अपने कुशल रणनीतिक कौशल से वह जीत भी हासिल करने में कामयाब रहे. 1989 में नगर निगम गोरखपुर के पार्षद और उप सभापति चुने जाने के बाद अपने सियासी सफर में उन्होंने कभी मुड़कर पीछे नहीं देखा. 1991 में जब भाजपा ने उन्हें महराजगंज लोकसभा सीट से टिकट दिया तो कुर्मी बहुल इस जिले में जातीय समीकरण भी उनके पक्ष में बैठा. इसके चलते महज 27 वर्ष की उम्र में ही वह सांसद बन देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंच गए.  

2024 में हुए आम चुनाव में पहली में पहली बार उन्हें अपने गढ़ में चुनौती मिली. कांग्रेस गठबंधन ने उनके स्वजातीय फरेंदा के विधायक वीरेंद्र चौधरी को मुकाबले में खड़ा कर दिया, तो पहली बार कुर्मी, पटेल और सैंथवार मतदाताओं में बंटवारा देखने को मिला. इसके बाद भी पंकज चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को 35451 मतों से पराजित कर दिया. पंकज चौधरी के राजनीतिक रसूख का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महराजगंज को गोरखपुर से काटकर जबसे जिला बनाया गया पंकज चौधरी ने तभी से जिला पंचायत सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. यहां तक कि सपा और बसपा के शासन काल में भी उन्हें कोई यहा से डिगा नहीं सका. 

महराजगंज जिला पंचायत के अस्तित्व में आते ही पंकज चौधरी के बड़े भाई स्वर्गीय प्रदीप चौधरी पहले जिला पंचायत अध्यक्ष बने. फिर उसके बाद दो बार लगातार पंकज चौधरी की माता उज्ज्वल चौधरी जिला पंचायत की अध्यक्ष रहीं.

यह भी पढ़ें: इधर अखिलेश यादव ने किया 40000 देने का वादा तो झांसी की महिलाओं ने कह दी ये बड़ी बात

    follow whatsapp