गोरखपुर चिड़ियाघर में जल्द ही दर्शक दो रेटिकुलेटेड पाइथन और 2 बोनट बंदर का कर सकेंगे दीदार

विनित पाण्डेय

गोरखपुर में स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में 4 नए मेहमान आने वाले हैं. आने वाले दिनों में दर्शक यहां सांपों की प्रजाति दो…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

गोरखपुर में स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में 4 नए मेहमान आने वाले हैं. आने वाले दिनों में दर्शक यहां सांपों की प्रजाति दो रेटिकुलेटेड पाइथनऔर दो बोनट बंदरों का दीदार कर सकेंगे. चेन्नई के अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क से दो रेटिकुलेटेड पाइथन और दो बोनट बंदरों को शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर लाया जा रहा है. कुछ दिन पहले इनके लिए पत्राचार किया गया था, जिसे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने स्वीकार कर भेजे जाने की अनुमति दे दी है.

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि चेन्नई से कानपुर प्राणी उद्यान तक कानपुर प्राणी उद्यान की टीम लेकर आई. वहां से गोरखपुर चिड़ियाघर लाने के लिए डॉ. रवि यादव की देखरेख में टीम गई है.

रेटिकुलेटेड पाइथन सबसे बड़े सांपों में से एक होता है. इसके शरीर पर विशेष प्रकार के धब्बे होते हैं. ये कभी-कभी मनुष्य का भी शिकार कर लेता है. इसकी औसत लंबाई 15 से 20 फीट होती है और शरीर का भार 50 किलोग्राम होता है. यह मुख्य रूप से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में पाया जाता है. अभी तक प्राणी उद्यान में इस प्रजाति का सांप नहीं था. दर्शकों के लिए एक अलग ही कौतूहल पैदा करेगा.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- गोरखपुर चिड़ियाघर में शेरनी ‘मरियम’ ने क्यों खाना-पीना किया कम, सामने आई ये वजह

वहीं, प्राणी उद्यान में बोनट बंदर का बाड़ा पहले से ही बनकर तैयार था. अभी इसमें केवल एक मादा बंदर ही है. बुलेट बंदर का नया जोड़ा के आने से प्राणी उद्यान का यह बाड़ा भी अब भर जाएगा.

ये भी पढ़ें- इटावा लायन सफारी की शेरनी जेसिका के नवजात शावक की मौत, सामने आई ये वजह

    follow whatsapp