PSP चीफ शिवपाल सिंह यादव बोले- ‘साइकिल चुनाव चिह्न पर भी चुनाव लड़ सकते हैं’
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सोमवार, 20 दिसंबर को इटावा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे. इस…
ADVERTISEMENT
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सोमवार, 20 दिसंबर को इटावा के डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी (एसपी) से गठबंधन हो गया है. चुनाव की तिथि आने से पहले गठबंधन की सीटों के बारे में बता दिया जाएगा. एसपी की ओर से जो जिम्मेदारी मिलेगी, वह हम निभाएंगे. हमारी जिम्मेदारी होगी कि अधिक से अधिक सीटें जीतें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाए.”
उन्होंने कहा, “2022 में हम लोग मिलकर चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मिलकर सरकार बनाएगी. साइकिल चुनाव चिह्न पर भी चुनाव लड़ सकते हैं.”
शिवपाल यादव ने कहा, “मैंने दो साल पहले कहा था कि अखिलेश मुख्यमंत्री बनें. जनता की मांग थी कि हम दोनों लोग मिल जाएं. हम लोग अब एसपी के कार्यक्रम में कुछ जगह साथ-साथ चलेंगे. बड़ा प्रदेश है, 75 जिले हैं और 403 विधानसभा हैं. अलग-अलग भी चलेंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी नेताओं पर आईटी की रेड को लेकर प्रसपा चीफ ने कहा, “बीजेपी परेशान तो करेगी ही, हम लोग समाजवादी हैं, हम लोग डरने वाले नही हैं. जब-जब उत्पीड़न हुआ है, तब-तब सरकार हटाने में आसानी हुई है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब से केंद्र और उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आई है तब से फोन टैपिंग चल रही है. यह नहीं करना चाहिए. फोन टैपिंग करना जुर्म है. चुनाव में कोई प्रधानमंत्री इतना काम करें, मैंने कभी नहीं देखा है. क्या कोई प्रधानमंत्री इतना काम करता है. इसका मतलब है कि बीजेपी की हार पक्की है.”
अखिलेश से गठबंधन के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर क्या बोले शिवपाल यादव?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT