मैनपुरी में BJP उपचुनाव लड़ेगी और प्रचंड जीत हासिल करेगी: UP के मंत्री जयवीर सिंह

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: दिग्गज सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव होगा. ऐसे में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दावे कर रही हैं. इस बीच सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री और मैनपुरी सदर सीट से भाजपा विधायक जयवीर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यूपी तक से बातचीत में मंत्री ने कहा,

“मैनपुरी में भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी और प्रचंड जीत हासिल करेगी. हमने रामपुर छीना और जितने उपचुनाव हुए सब जीते. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है. जन विश्वास के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. लोककारी, कल्याणकारी योजनाओं को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हम लोग विकास के माध्यम से लोगों की सेवा कर रहे हैं, उसका परिणाम है कि हम जीत रहे हैं.”

जयवीर सिंह

चुनाव आयोग के अनुसार, इन दोनों जगह 5 दिंसबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे. वहीं, मैनपुरी के साथ रामपुर में भी उपचुनाव होगा. दरअसल, वरिष्ठ सपा नेता आजम खान की विधायकी जाने के बाद खाली हुई रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुलायम सिंह ने मेदांता में ली थी आखिरी सांस

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री, अपने प्रदेश की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में अहम भूमिका निभाने वाले मुलायम सिंह यादव का 10 नवंबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वह 82 वर्ष के थे. इसके बाद मुलायम सिंह यादव का उनके गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया था. आपको बता दें कि जिस वक्त मुकायाम सिंह यादव हुआ था, तब वह मैनपुरी के सांसद थे. अब उनके इस दुनिया से जाने के बाद यह सीट खाली हो गई है.

कौन लड़ेगा मैनपुरी से उपचुनाव?

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दिवगंत नेता मुलायम सिंह यादव के पोते तेज प्रताप यादव को सपा मैनपुरी से उपचुनाव का टिकट दे सकती है.

उपचुनाव के लिए चाचा-भतीजे होंगे एक?

ऐसा कहा जा रहा है कि परिवार में एका बना रहे, इसके लिए शिवपाल यादव को भी मनाने की कोशिशें राजनीतिक स्तर के बजाये परिवार की ओर से अंदरखाने चल रही हैं. हालांकि शिवपाल ने भी परिवार की एका पर ही जोर दिया है. वहीं, उनके बेटे आदित्य यादव ने बीते दिनों कहा कि ‘पूरा यादव परिवार एक है.’ ऐसी भी चर्चा है कि मैनपुरी से अखिलेश जिसे उपचुनाव चुनाव का टिकट देंगे उसमें शिवपाल की भी रजामंदी होगी. अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि चाचा-भतीजे की ये जुगलबंदी सिर्फ उपचुनाव तक ही सीमित रहेगी या फिर लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगी

ADVERTISEMENT

मैनपुरी से लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव? प्रसपा प्रमुख ने कही ये बात

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT