केशव मौर्य बोले- अखिलेश ने लिया श्रीराम, दलितों-पिछड़ों के अपमान का ठेका, निकाय चुनाव पर ये कहा

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Politics: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. निकाय चुनाव के ऐलान के बाद से एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस, अपनी पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा सियासी हमला बोला है.

यूपी निकाय चुनाव में EVM संग बैलट पेपर से भी होगा मतदान, डिटेल में जानिए क्या होगी प्रक्रिया

केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर सियासी वार करते हुए कहा है कि अखिलेश यादव और सैफई परिवार के लोग भगवान राम, धार्मिक ग्रंथों, दलितों और पिछड़ों के अपमान का ठेका लेकर बैठे हैं. अगर वह अभी भी परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करके भाजपा का मुकाबला करने की सोच रहे हैं, तो हम उन्हें पहल भी कई चुनावों में हरा चुके हैं. जहां तक बात है 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तो हम यूपी की सभी 80 सीटें जीतकर सभी को सबक सिखाने का काम करेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी निकाय चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, जानिए कब है वोटिंग और किस डेट को आएगा नतीजा

‘बाबा साहेब अंबेडकर पूरे देश के हैं’

इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा, “अगर कोई राजनीतिक लक्ष्य को साधने के लिए मूर्ति लगवाएं तो उन्हें याद रखना चाहिए कि पशुराम की मूर्ति लगाने वालों का क्या हाल हुआ था. बाबा साहेब पूरे देश के हैं और अब तो बाबा साहेब की जन्म स्थली से लेकर उनकी निर्माण स्थल तक का विकास होने जा रहा है.

ADVERTISEMENT

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर सभी दलों ने बाबा साहेब के प्रति सिर्फ दिखावा किया है. मगर हम सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ कार्य करते हैं.

दो चरणों में होगा यूपी नगर निकाय चुनाव, जानिए आपके शहर में किस तारीख को होगी वोटिंग

ADVERTISEMENT

निकाय चुनाव पर ये बोले

योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगरीय क्षेत्र तो पूरी तरह से भाजपा का है. अभी हमारा लक्ष्य है की पार्टी निकाय चुनाव में अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीते. जहां-जहां हम कमजोर थे वहां पर हम मजबूती से चुनाव लड़े. प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार पर भरोसा कर रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT