UP MLC चुनाव: स्नातक-शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों पर आज डाले जा रहे वोट, जानें सभी अहम बातें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP MLC Election: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की शिक्षक और स्नातक क्षेत्र की 5 एमएलसी सीटों (UP MLC Election 2023) के लिए आज यानी सोमवार को मतदान हो रहा है. इसके लिए प्रदेश की 39 जिलों में आज सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है. बता दें कि यह वोटिंग सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही होगी. जिन 5 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें स्नातक क्षेत्र की 3 और शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटें हैं.

63 उम्मीदवार मैदान में

आपको बता दें कि एमएलसी चुनावों में हो रहे 5 सीटों पर मतदान के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान के बाद जनता तय कर लेगी कि उन्होंने इनमें से किसका चुनाव किया है. गौरतलब है कि पहले इन 5 सीटों के लिए 75 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था. मगर बाद में 7 नामांकन रद्द कर दिए गए थे और 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

स्नातक क्षेत्र की ये हैं तीन सीटें

बता दें कि एमएलसी चुनाव में स्नातक क्षेत्र की 3 सीटें हैं. इसमें बरेली-मुरादबाद क्षेत्र, कानपुर क्षेत्र और गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

शिक्षा क्षेत्र में हैं ये सीटें

इसी के साथ उत्तर प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनावों में 2 शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. शिक्षा क्षेत्र की इन सीटों पर कानपुर सीट और इलाहाबाद-झांसी सीट शामिल है.

ADVERTISEMENT

UP MLC Election: यूपी में भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए इन पांच उम्मीदवारों का किया एलान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT