जो संकट के समय साथी नहीं, उसे चुनाव के वक्त साथी कैसे चुन सकते हैं: CM योगी
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में सत्तारूढ़ बीजेपी के ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गाजियाबाद में सत्तारूढ़ बीजेपी के ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
सीएम ने कहा,
“जब विपक्ष के नेता घरों में रहकर ट्विटर पर दुष्प्रचार कर रहे थे, तब मोदी जी देश की एक-एक लैब में जा-जाकर वैक्सीन बनाने के लिए, आमजन का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे थे.”
योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने कहा, “कोरोना कालखंड में कांग्रेस, एसपी और बीएसपी मैदान से गायब थीं, सिर्फ केंद्र और प्रदेश सरकार या बीजेपी के कार्यकर्ता एक-एक लोग का जीवन बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. जो संकट के समय आपका साथी नहीं, उस व्यक्ति को चुनाव के समय साथी कैसे चुन सकते हैं? जो संकट का साथी है वही सही में आपका शुभचिंतक है. जो संकट के समय आपका साथ छोड़ दे वह मित्र नहीं शत्रु है.”
यह भी पढ़ें...
योगी आदित्यनाथ ने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा, “2017 से पहले बिजली आती ही नहीं थी, जो आज कह रहे हैं कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे. तो इनसे पूछना चाहिए कि पहले बिजली आती नहीं थी और जब बिजली ही नहीं आएगी तो आप बिजली फ्री में देने की बात कैसे कर रहे हैं.”
सीएम योगी ने कहा,
“हिस्ट्रीशीटर थाने का संचालन न कर सकें, तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कोई स्थान न हो, माफियाओं को सत्ता का संरक्षण न प्राप्त हो, बहन-बेटियों के साथ कोई गुंडा खिलवाड़ न कर सके, विकास की नई रफ्तार के साथ आगे बढ़ सकें, इसके लिए बीजेपी आवश्यक है.”
योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “फर्क साफ है, वे सत्ता में आते हैं तो आतंकवादियों के मुकदमे वापस लिए जाते हैं. वे सत्ता को शोषण का माध्यम बनाते थे. हम सत्ता को सेवा का माध्यम बनाते हैं.”
UP चुनाव: CM योगी बोले- ‘उम्मीदवारों की पहली लिस्ट के साथ बैकफुट पर आ गई एसपी’











