लेटेस्ट न्यूज़

23.69 फर्जी वोटर्स, 46 लाख मृत…यूपी में चल रहे SIR के ये आंकड़े हैरान करने वाले, बड़ा अपडेट आया

यूपी तक

UP News: उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. चुनाव आयोग की तरफ से जो आंकड़े अभी तक पेश किए गए हैं, वह हैरान कर देने वाले हैं.

ADVERTISEMENT

UP SIR, SIR News, SIR Update, UP Voter List Purification, Special Intensive Revision SIR, BJP urban voter crisis UP, Duplicate voter removal challenge, Uttar Pradesh voter list deletion, Lucknow Varanasi voter cut, Village property influence vote
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के बीच अब बड़ा आंकड़ा सामने आया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में SIR के डिजिटाइजेशन का 99.24 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश में जो लोग अपने पते पर नहीं मिले यानी जो अस्थाई रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं, उनकी संख्या 1 करोड़ 27 लाख है.

23.69 फर्जी वोटर्स मिले

उत्तर प्रदेश में एसआईआर के बीच अभी तक 46 लाख वोटर्स मृत मिले हैं. इनका आंकड़ा 3 प्रतिशत के आस-पास है. इसी के साथ 23.69 फर्जी वोटर्स भी मिले हैं. ये सभी पहले से कहीं और वोटिंग कर रहे हैं. इस दौरान करीब 84 लाख से ज्यादा वोटर्स अनुपस्थित पाए गए हैं.

चुनाव आयोग का कहना है कि अभी तक 76% से अधिक गणना प्रपत्रों की मैपिंग हो चुकी है. मगर अभी भी वोटरों की खोज हो रही है.

यह भी पढ़ें...

चुनाव आयोग ने मांगा 14 दिनों का समय

बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की तरफ से पत्र लिखकर मुख्य चुनाव आयोग से यूपी में एसआईआर को लेकर 14 दिनों का समय और मांगा गया है. दरअसल 2 करोड़ 91 लाख लोगों का पता नहीं चल रहा है. इनके SIR फॉर्म undetectable यानि असंगृहित श्रेणी के हैं. अभी इन्हें खोजा जा रहा है. माना जा रहा है कि ये मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या डुप्लीकेट श्रेणी में आ सकते हैं. फिलहाल चुनाव आयोग ने पूरी प्रक्रिया के लिए चुनाव आयोग से 14 दिनों का समय और मांगा है.

    follow whatsapp