BSP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट, 7 प्रत्याशियों के टिकट काटे, इन लोगों को मिली जगह

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में बीएसपी ने बुधवार, 19 जनवरी को पहले चरण की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर 12 उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं. आपको बता दें कि इस लिस्ट में बीएसपी ने 5 विधानसभा सीटों पर नए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. वहीं, इस लिस्ट में बीएसपी ने पहले से घोषित 7 उम्मीदवारों का टिकट काट कर उनकी जगह नए प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं.

ये हैं नए उम्मीदवार

बीएसपी ने पहले चरण की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए 12 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इसमें 5 नए उम्मीदवार हैं और 7 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं. जिन विधानसभा सीटों पर बीएसपी ने नए उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें शामली की थानाभवन सीट से जहीर मलिक, मेरठ शहर से मोहम्मद दिलशाद बागपत विधानसभा सीट से अरुण कसाना, गाजियाबाद की साहिबाबाद सीट पर अजित कुमार पाल और बुलंदशहर सीट से मोबिन कल्लू कुरैशी को प्रत्याशी बनाया है.

इनकी जगह नए प्रत्याशियों को मिला टिकट

आपको बता दें कि बीएसपी ने पहले चरण के लिए सात विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं. नई लिस्ट के मुताबिक, मुजफ्फरनगर की खतौली सीट से करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया गया है, पहले इस सीट से माजिद सिद्दीकी को उम्मीदवार बनाया गया था. गाजियाबाद सीट से कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला को प्रत्याशी बनाया गया है, पहले सुरेश इस सीट पर उम्मीदवार थे. हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से मदन चौहान उम्मीदवार होंगे, पहले मोहम्मद आरिफ को प्रत्याशी बनाया गया था.

इनके अलावा, अलीगढ़ जिले की खैर सीट से चारुकेन केन प्रत्याशी होंगी, पहले प्रेमपाल सिंह जाटव को टिकट मिला था. मथुरा सीट से सतीश कुमार शर्मा को टिकट मिला है, पहले जगजीत चौधरी उम्मीदवार घोषित हुए थे. आपको बता दें कि हाल ही में बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद सतीश कुमार शर्मा ने पार्टी छोड़ बीएसपी जॉइन की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, आगरा की एत्मादपुर सीट से प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल उम्मीदवार होंगे, पहले सर्वेश बघेल को टिकट मिला था. आगरा उत्तरी सीट से शब्बीर अब्बास प्रत्याशी होंगे, जबकि पहले मुरारी लाल गोयल को पार्टी ने टिकट दिया था.

आपको बता दें कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पहले चरण के लिए 53 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी थी. उस दौरान मायावती की ओर से कहा था कि बाकी बची सीटों के लिए जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होगी. गौरतलब है कि 10 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होनी है.

ADVERTISEMENT

ओपिनियन पोल: जानिए यूपी चुनाव में किस पार्टी को मिल रही कितनी सीट, कौन बना रहा सरकार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT