यूपी चुनाव 2022: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, CM योगी और केशव मौर्य इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस बीजेपी ने धर्मेंद्र प्रधान ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की. बीजेपी ने पहले चरण के लिए 57 और दूसरे चरण के लिए 48 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.

धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने कुल 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इन 107 सीटों में से 83 पर बीजेपी विधायक थे, जिनमें से 63 विधायकों को फिर से टिकट दी गई है. बीजेपी ने इस बार 21 नए चेहरों को मौका दिया जबकि 20 सिटिंग विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है.

बीजेपी के अनुसार, 107 सीटों में से 68% सीटें (44 OBC, 19 SC और 10 महिलाएं) पिछड़ों, दलितों और महिलाओं को दी गई हैं.

आपको बता दें कि शनिवार को बीएसपी ने पहले चरण के लिए पार्टी के 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. इससे पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के गठबंधन ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. 29 नामों की इस लिस्ट में एसपी के 10, जबकि आरएलडी के 19 उम्मीदवार हैं. वहीं, कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 125 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी, जिनमें 50 महिलाओं के नाम शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

93 बार चुनाव लड़ चुका है यूपी का यह शख्स, इनका लॉजिक सुनकर आप रह जाएंगे हैरान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT