BJP सांसद बृजभूषण की राज ठाकरे को चेतावनी, ‘बिना माफी मांगे अयोध्या में घुसने नहीं देंगे’

अभिषेक आनंद

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पिछले दिनों अयोध्या में दिखे राज ठाकरे के पोस्टर्स ने उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक की सियासत को गरमा दिया है. राज ठाकरे के खेमे ने अयोध्या में पोस्टरबाजी कर दावा किया है कि वह 5 जून को अपने परिवार के साथ अयोध्या रामजन्मभूमि का दर्जन करने आ रहे हैं. हालांकि राज ठाकरे के लिए यह दर्शन इतना आसान होता नजर नहीं आ रहा है और इसकी वजह हैं यूपी के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह.

बीजेपी सांसद ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा है कि जबतक वह उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांगते हैं, तब तक उनको अयोध्या नहीं घुसने देंगे. बीजेपी सांसद ने कहा, ‘-अयोध्या आएं, गाजे बाजे के साथ नहीं, क्योंकि उन्होंने उत्तर भारतीयों पर अत्याचार किया है, पिटाई की है, मराठी मानुष और उत्तर भारतीयों में दरार पैदा किया है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘-हम उत्तर भारतीय श्री राम के वंशज हैं. उनको माफी मांगनी पड़ेगी. वो भी रामभक्त हो सकते हैं उससे मुझे कोई दिक्कत नहीं, लेकिन माफी मांगे बिना अयोध्या नहीं घुसने दूंगा. ये मेरा निजी बयान है. अयोध्या है, मुम्बई नहीं, यहां हम किसी से कमजोर हैं क्या.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी सांसद ने लगे हाथ यहां तक कह दिया कि 1992 में अयोध्या में ‘विवादित ढांचा विध्वंस’ में कोई शिवसैनिक शामिल नहीं था. आपको बता दें कि बाबरी मस्जिद विध्‍वंस मामले में ब्रजभूषण शरण सिंह का भी नाम आया था.

राज ठाकरे के अयोध्या के संभावित दौरे को लेकर मुंबई तक से बातचीत करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, ‘उन्होंने (राज ठाकरे ने) विद्यार्थियों को मारा है, मजदूरों को मारा है, उनको आने नहीं देंगे और उनको बता दीजिएगा कि हम इस बात के लिए सक्षम हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘बस इतना कह दें कि उत्तर भारतीयों के साथ दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगता हूं तो मैं हजारों लोगों के साथ उनका स्वागत करूंगा.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT