लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही...BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर अपनी ही सरकार पर हुए फायर

मयंक गौड़

Nand Kishore Gurjar News: भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह करने और सरकारी खजाने की लूट का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्य सचिव को दुनिया का सबसे भ्रष्ट अधिकारी बताया और अयोध्या में जमीन घोटाले का भी दावा किया.

ADVERTISEMENT

Nand Kishore Gurjar
Nand Kishore Gurjar
social share
google news

Nand Kishore Gurjar News: उत्तर प्रदेश की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. मुख्य सचिव ने तंत्र-मंत्र कर महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का दिमाग बांध दिया है. मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं." नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया, "अधिकारियों ने अयोध्या में जमीनें लूटी हैं."

फटे कुर्ते में संवाददाताओं के सामने आए भाजपा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़े हैं.  विधायक ने कहा कि बृहस्पतिवार को लोनी की महिलाएं ‘राम कलश यात्रा’ निकाल रही थीं लेकिन पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की, जिससे हालात बिगड़ गए. अपर पुलिस आयुक्त (अंकुर विहार) अजय कुमार सिंह ने बताया कि विधायक और उनके समर्थक बिना किसी अनुमति के यात्रा निकालने की कोशिश कर रहे थे. वहीं दूसरी ओर विधायक ने दावा किया कि लोनी के उपजिलाधिकारी की अनुमति के लिए आवेदन दिया गया था. 

गुर्जर ने कहा कि राम कलश यात्रा पारंपरिक है और इस वर्ष से पहले कभी भी आयोजकों ने इसकी अनुमति नहीं ली. भाजपा विधायक ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर गोहत्याएं हो रही हैं और पुलिस फर्जी मुठभेड़ों में लोगों की हत्या कर रही है. उन्होंने एक वीडियो में गुर्जर समाज से यातायात जाम न करने और हर जगह शांति बनाए रखने की अपील की. 

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार शाम को भाजपा विधायक गुर्जर के बयानों पर कटाक्ष करते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला. यादव ने ‘एक्स’ पर भाजपा विधायक के दावों के बारे में एक अखबर की खबर साझा करते हुए कहा, "भाजपा के राज में भाजपाई ही खोल रहे राज। कैसे हर तरफ फैला है अन्याय और भ्रष्टाचार. अब क्या इनकी रिपोर्ट भी बदलवाएंगे."

    follow whatsapp