MOTN Survey: PM मोदी के बाद BJP में कौन है उनका उत्तराधिकारी? अमित शाह, CM योगी में किसने जीती रेस
MOTN Survey: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. सियासत से लेकर चाय की दुकान तक एक सवाल हमेशा हर किसी की जुबान पर रहता है कि पीएम मोदी का भाजपा में उत्तराधिकारी कौन होगा.
ADVERTISEMENT

MOTN Survey: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. सियासत से लेकर चाय की दुकान तक एक सवाल हमेशा हर किसी की जुबान पर रहता है कि पीएम मोदी का भाजपा में उत्तराधिकारी कौन होगा. इसी दिलचस्प सवाल का जवाब इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में सामने आया है. सर्वे के चौंकाने वाले आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि बीजेपी का भविष्य किस दिशा में जा सकता है. खबर में आगे जानिए जानिए इस रोचक सर्वे के नतीजे, जो बता रहे हैं कि पीएम मोदी के बाद कौन?
PM मोदी के बाद गृह मंत्री अमित शाह या CM योगी?
अक्सर यह बहस देखने को मिलती है कि पीएम मोदी के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ देश के प्रधानमंत्री बनेंगे या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उस पद तक पहुंचेंगे. दोनों नेताओं के समर्थक अपने अपने दावे करते हैं. मगर ऐसे में इस बात को जानना भी जरूरी है कि देश की जनता किस नेता को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. इसी सवाल का जवाब 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे से मिल गया है. सर्वे के अनुसार, अमित शाह 26.8% मतों के साथ पहले स्थान पर हैं. उनकी संगठनात्मक क्षमताएं और केंद्रीय राजनीति में मजबूत पकड़ उन्हें प्रधानमंत्री पद का सबसे बड़ा दावेदार बनाती हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ 25.3% मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जो बताता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उनकी लोकप्रियता राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ रही है. इसके अलावा, नितिन गडकरी (14.6%), राजनाथ सिंह (5.5%), और शिवराज सिंह चौहान (3.2%) को भी जनता ने विकल्प के रूप में देखा है.
यूपी में आज हुए चुनाव तो कौन रहेगा आगे?
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के आंकड़े के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगर आज चुनाव हुए तो NDA गठबंधन, इंडिया गठबंधन से आगे रहेगा. ताजा सर्वे में NDA को 43 से 45 जबकि इंडिया गठबंधन को 34 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है. सर्वे के अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में भाजपा 40 जबकि उसकी सहयोगी अपना दल और रालोद मिलकर 4 सीटें जीत सकती हैं. वहीं, विपक्षी सपा 30 और उसकी सहयोगी कांग्रेस 5 सीटें जीत सकती है.