लेटेस्ट न्यूज़

केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर CM योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ने जताया शोक

यूपी तक

UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का 89 साल की उम्र में निधन…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Political News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी (Keshari Nath Tripathi) का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. बता दें कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. 8 जनवरी यानी आज सुबह करीब 5 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी तीन बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे थे. वहीं, केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है.

सीएम ने ट्वीट कर कहा,

“वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति!”

योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें...

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “पूर्व विधानसभा अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है, ईश्वर गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व शुभ चिंतकों को इस दुःख को सहन की शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति.”

वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, उप्र के गौरव, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक आदरणीय पं. केशरी नाथ त्रिपाठी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं. भारतीय जनसंघ से भाजपा तक जीवन भर कार्य करने वाले पंडित जी का निधन पार्टी व राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है.”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि केशरी नाथ त्रिपाठी का जन्म 10 नवंबर 1934 में हुआ था. केशरी नाथ त्रिपाठी साल 2014 से लेकर साल 2019 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के पद पर रहे. इस बीच उनके पास बिहार, मेघालय और मिजोरम राज्यों के गवर्नर का भी अतिरिक्त प्रभार रहा. केशरी नाथ त्रिपाठी शुरू में ही जनसंघ से जुड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने कश्मीर आंदोलन, राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई. उनका नाम उत्तर प्रदेश के बड़े भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में लिया जाता था.

    follow whatsapp