योगी के मंत्री दानिश आजाद बोले- मुस्लिमों का विकास सपा-बसपा को पसंद नहीं, कही ये बड़ी बात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी (Danish Azad Ansari) ने यूपीतक से खास बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है. इस दौरान योगी ,सरकार के अकेले मुस्लिम मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) पर भी जमकर निशाना साधा और मुसलमानों को संदेश भी दिया.

दानिश आजाद अंसारी ने यूपीतक से बात करते हुए मदरसों को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, “यूपी सरकार युवाओं की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं. 18 दिसंबर को पूरे उत्तर प्रदेश के मदरसों में साइंस एग्जीबिशन लगेगी. इसी के साथ यूपी के मदरसों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में स्पोर्ट्स की अलग अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. यह मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक  पॉजिटिव संदेश है.”

मुसलमानों को समझा गया सिर्फ वोट बैंक

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दानिश आजाद अंसारी ने इस दौरान समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर मुसलमानों को लेकर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने सपा-बसपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “सपा और बसपा की सरकारों ने मुसलमानों को सिर्फ अपना वोट बैंक समझा. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को एक सीमित दायरे में रखा.”

इस दौरान उन्होंने कहा कि, “योगी सरकार मुस्लिम समाज की बेहतरी के लिए धरातल स्तर पर लगातार काम कर रही है. आज मदरसों में हमारे बच्चे दीन और इस्लाम के साथ आधुनिक शिक्षा भी ले रहे हैं. डिजिटल की तरफ भी वह आ रहे हैं. मदरसा ई लर्निंग एप से टेक्नोलॉजी को बढ़ावा मिल रहा है.”

ADVERTISEMENT

योगी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि, आज हमारी सरकार मदरसों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रही हैं. हम मदरसों की नई तस्वीर लाने की कोशिश कर रहे हैं. मदरसों के टैलेंट को हम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य है कि देश की तरक्की में मदरसों के बच्चे भी अपनी हिस्सेदारी दे.

मदरसों की तरक्की सपा को पसंद नहीं

ADVERTISEMENT

दानिश आजाद अंसारी ने सपा-बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि, “यूपी के मदरसा आज विकास कर रहे हैं, यह बात सपा को पसंद नहीं आ रही है. योगी सरकार की सोच है कि एक आम मुस्लिम परिवार का बच्चा अच्छी उर्दू भी बोले और अच्छी इंग्लिश भी बोले. इसी सोच से सपा और बसपा परेशान हैं क्योंकि यह शिक्षित मुसलमान को नहीं देख सकते.” उन्होंने आगे कहा कि, “मुस्लिम समाज तरक्की की तरफ आगे बढ़े, यह बात सपा-बसपा नहीं देख सकते, क्योंकि सपा-बसपा हमें सिर्फ वोट बैंक तक ही सीमित रखना चाहती हैं.”

मुसलमान भाजपा के साथ विकास सुनिश्चित कर रहा

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने इस दौरान रामपुर में भाजपा को मिली जीत पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, “ योगी सरकार के कार्यों पर जनता को विश्वास है. रामपुर जहां 50% से ज्यादा मुस्लिम आबादी है, उस रामपुर में बीजेपी के कमल खिलने का मतलब है कि अब मुस्लिम समाज भी आगे बढ़ रहा है और खुले मंच के साथ बीजेपी के उम्मीदवार को वोट दे रहा है.”

उन्होंने आगे कहा कि, “इसका मतलब साफ है कि मुसलमान भाजपा के साथ अपना विकास सुनिश्चित कर रहा है. योगी सरकार मुस्लिम समाज को आगे बढ़ा रही है और इसीलिए मुस्लिम समाज भाजपा के साथ है.”

शिवपाल और अखिलेश पर ये बोले

दानिश आजाद अंसारी ने चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश यादव को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि, “चाचा-भतीजे के एक साथ आने पर कोई खतरे की बात नहीं है. आम जनमानस ने इन दोनों को ही नकार दिया है. आज वह भले ही आपस में गठबंधन कर ले. मगर बीजेपी का गठबंधन जनता के साथ है. हम उनके विश्वास के साथ ही चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं. बीजेपी इसी तरह निकाय चुनाव में जीत हासिल करेगी.”

योगी सरकार के मंत्री दानिश अंसारी ने ओवैसी पर साधा निशाना, कहा- उनकी इसलिए बढ़ गई है चिंता

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT