तंज कस अखिलेश यादव बोले- ‘खटारा सरकार की खटारा बस’, UPSRTC ने कर दिया ‘फैक्ट चेक’
UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी रोडवेज के एक बस का फोटो शेयर…
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को यूपी रोडवेज के एक बस का फोटो शेयर करते हुए सूबे की योगी सरकार पर तंज कसा. अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा, “खटारा सरकार की खटारा बस.” इसी मुद्दे पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा, “ये है यूपी की गड्ढा युक्त सड़क, सड़क पर चलती खटारा बस. यूपी की योगी जी शासित भाजपा सरकार कर रही है जनता की जान के साथ खिलवाड़, जनता टैक्स भरती है, भाजपा सरकार टैक्स के पैसे का भ्रष्टाचार करके अपनी जेबें भरती है. जनता पूरा टिकट भी दे और खटारा सरकारी बस में सफर भी करे.” दूसरी तरफ मामले में तूल बढ़ता देखा UPSRTC ने ट्वीट कर सफाई दी है.









